धमतरी

ओजल को चौथी बार नेशनल में गोल्ड, महिलाओं ने जीते 6 मेडल
10-Jan-2023 3:15 PM
ओजल को चौथी बार नेशनल में गोल्ड, महिलाओं ने जीते 6 मेडल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 10 जनवरी।
सुब्रतो मेमोरियल क्लासिक नेशनल पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन रायगढ़ में 5 से 7 जनवरी तक हुआ, जिसमें देशभर की टीमें शामिल हुई। छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए जिले से 10 खिलाड़ी शामिल हुए। सबसे ज्यादा महिला वर्ग में 6 मेडल लगे। इनमें 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल मिले। एक गोल्ड मेडल रितेश साहू ने जीते। जिले से ओजल साहू ने चौथी बार नेशनल में गोल्ड मेडल जीता। 3 बार नेशनल में गोल्ड मेडल जीत चुकी है। ओजल को रनर अप का खिताब मिला।

इन राज्यों के खिलाड़ी हुए शामिल
स्पर्धा में छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, बिहार, उड़ीसा, तेलंगाना, दिल्ली, असम, मणिपुर, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचलप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडू समेत अन्य राज्य से टीमें पहुंची थी। छत्तीसगढ़ से 90 खिलाड़ी शामिल हुए, इनमें से 70 खिलाडिय़ों ने मेडल जीते। छत्तीसगढ़ को जूनियर, सब जूनियर में चैम्पियशिप का अवार्ड मिला।

ओजल, देवकी व रितेश ने जीते गोल्ड
पावर लिफ्टिंग की नेशनल प्रतियोगिता में 43 किग्रा में ओजल साहू, 47 किग्रा में देवकी साहू, 120 किग्रा में रितेश साहू को गोल्ड मिला। 69 किग्रा में वर्षा निर्मलकर, 57 किग्रा में रेणुका बंजारे को सिल्वर, 57 किग्रा में रागिनी साहू, 84 किग्रा में वंदना बंजारे को ब्रांज मेडल मिले। 63 किग्रा में युक्ति सिन्हा, 74 किग्रा में टिकेंद्र और 59 किग्रा में योगेश का प्रदर्शन श्रेष्ठ रहा।

इंटरनेशनल की तैयारी में जुटे खिलाड़ी
देवेंद्र यादव ने बताया कि नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड लाने वाले खिलाडिय़ों का चयन इंटरनेशनल प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। जिले को तीन गोल्ड मिले हैं। इंटरनेशनल की तैयारी में खिलाड़ी जुट गए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news