धमतरी

6 साल की मियाद पूरी होने के बाद भी नहीं दी राशि
10-Jan-2023 3:31 PM
6 साल की मियाद पूरी होने के बाद भी नहीं दी राशि

निवेशकों ने मोर्चा खोला, सहारा इंडिया कंपनी से तत्काल राशि वापस दिलाने गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 धमतरी, 10 जनवरी।
छ: साल की मियाद पूरी होने के बाद भी राशि वापस नहीं मिलने से निवेशकों ने मोर्चा खोल दिया है। कलेक्टोरेट में प्रदर्शन कर उन्होंने राज्य सरकार से सहारा इंडिया कंपनी से तत्काल राशि वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
सोमवार को बड़ी संख्या में कलेक्टोरेट पहुंचे निवेशकों दिलीप पटेल, नीलमणि साहू, जितेन्द्र देवांगन, सुनील साहू, देवेन्द्र पटेल ने बताया कि धमतरी में सहारा इंडिया कंपनी में करीब 15 हजार से ज्यादा लोगों ने निवेश किया है। धमतरी आफिस में हर महीने करीब 5 करोड़ रुपए का कलेक्शन आता था। इस तरह सालाना करीब 60 करोड़ रुपए जमा होता था। शुरुआत में कंपनी ने निवेशकों को समय पर भुगतान किया गया, लेकिन वर्ष-2012 के बाद भुगतान में लेटलतीफी शुरू हो गई। निवेशक आकाश साहू, टिकेश्वर निर्मलकर, राजेन्द्र कुमार, भागवत पटेल ने कहा कि सहारा कंपनी ने जब से रियल स्टेट और हाउसिंग योजना लांच की है, इसके बाद निवेशकों की राशि रूक गई। निवेशक अपनी जमा राशि वापस लेने जाते हैं तो उन्हें सीधे शब्दों में जवाब देकर लौटा दिया जाता है। उनका कहना है कि सहारा क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी एवं स्टार्स मल्टीपरपज सोसायटी का है,इसमें किसी प्रकार का कानूनी अड़चन नहीं है।

निवेशकों को पैसा दिलाने
का किया था वादा
साल 2018 में राज्य शासन ने चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई कर निवेशकों को पैसा दिलाने का वादा किया था, लेकिन नतीजा सिफर रहा। उनकी बातों को गंभीरता से सुनने के बाद अधिकारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रदर्शनकारियों में संतोष वर्मा, मनोज नवरंगे, पुरन लाल नेताम, जीवन लाल साहू, लंकेश साह, कमलेश सोनकर, राकेश साहू, बंशीलाल निर्मलकर आदि शामिल थे।

तत्काल करें एफआईआर
निवेशक बलराम निर्मलकर, जीवन लाल साहू ने बताया कि सहारा के मामले में राजनांदगांव कलेक्टर ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई की। यही नहीं प्रशासन ने वहां के निवेशकों के लिए 15 करोड़ रुपए वसूले भी। ठीक इसी तरह की कार्रवाई धमतरी में भी किया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news