धमतरी

छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में धमतरी के खिलाडिय़ों का रहा दबदबा
10-Jan-2023 3:32 PM
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में धमतरी के खिलाडिय़ों का रहा दबदबा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 10 जनवरी।
रायपुर में आयोजित 3 दिवसीय राज्य स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में धमतरी के खिलाडिय़ों का दबदबा रहा। गांव से शुरू होकर प्रतियोगिता राज्य तक पहुंचा। 8 जनवरी से रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले से 131 प्रतिभागियों ने 25 पदक जीते है। जिले के प्रतिभागियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन रहा है।

बूढ़ापारा स्थित सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम और कोटा स्टेडियम में फुगड़ी, बिल्लस, भंवरा, बांटी, कबड्डी संखली, रस्साकसी, लंगड़ी, पि_ुल, गेड़ी दौड़, सौ मीटर दौड़, लंबी कूद स्पर्धा हो रही है। इसमें 40 साल से अधिक आयु वर्ग के फुगड़ी में कुरूद के नारी (मोरी कला) के भुवनेश्वर साहू और मगरलोड स्थित छिपली के गणेश्वर निषाद पहले स्थान पर रहे। फुगड़ी स्पर्धा में 18 से 40 वर्ष तक की आयु के महिला वर्ग में मगरलोड स्थित हरदी की रेणुका साहू दूसरे और मड़वा पथरा के गजेन्द्र दीवान ने 4.91 मीटर की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर रहे। गौरतलब है कि छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के तहत संभाग स्तर पर आयोजित स्पर्धा में चयनित जिले के 131 प्रतिभागी राज्य स्तरीय स्पर्धा में हिस्सा ले रहे हैं। इनमें 62 महिला और 69 पुरुष प्रतिभागी विविध खेलों में भाग ले रहे है।

14 विधाओं पर प्रतियोगिता आयोजित
छत्तीसगढ़ी खेल प्रतियोगिता 14 विधाओं पर जारी हैं। सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडिम में फुगड़ी, बिल्लस, भंवरा, बांटी, कबड्डी, छत्रपति शिवाजी महाराज आउटडोर स्टेडिम में संखली, रस्साकसी, लंगड़ी, पि_ुल, गेड़ी दौड़, स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में 100 मीटर दौड़, लंबी कूद और माधवराव सप्रे उमावि स्थित खेल परिसर में खो-खो व गिल्ली डंडा प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं। जिले से 62 महिला और 69 पुरूष प्रतिभागी शामिल हुए हैं।

2.25 लाख लोगों ने खेला छत्तीसगढिय़ां ओलपिंग
धमतरी जिले में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल का शुभारंभ 21 नवंबर को हुआ था। इस दौरान सभी ग्राम पंचायत व नगर पंचायत से 2 लाख 25 हजार 400 खिलाड़ी शामिल हुए थे। जिला स्तर पर 1400 लोगों ने हिस्सा लिया था। संभाग स्तर के बाद अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता रायपुर में जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news