धमतरी

छात्रों ने विधानसभा भवन का अवलोकन किया
10-Jan-2023 3:42 PM
छात्रों ने विधानसभा भवन का अवलोकन किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 10 जनवरी।
सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के प्रयास से हायर सेकेंडरी विद्यालय फरसियाँ के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण के तहत विधानसभा भवन रायपुर का अवलोकन किया।
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव के सामने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने विधानसभा की कार्रवाई देखने की इच्छा जाहिर किया, जिस पर विधायक ने शीतकालीन सत्र में 5 जनवरी को 30 छात्र छात्राओं के लिए अनुज्ञा पत्र स्वीकृत करा दिया। जहां शैक्षणिक भ्रमण के तहत विद्यार्थियों ने विधानसभा भवन का अवलोकन किया। किशोर पटवा द्वारा विधानसभा भवन में अध्यक्ष, मुख्यमंत्री ,मंत्री, नेता प्रतिपक्ष एवं समस्त अधिकारी व विधायकों की आसंदी का अवलोकन कराया गया। प्रश्नकाल ,शून्यकाल में विधान सभा की कार्रवाई की जानकारी विद्यार्थियों को दिया गया।

विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया गया। साथ ही लोकतंत्र में विधानसभा की भूमिका को सारगर्भित रूप में बताया गया ।विधानसभा परिसर में विधानसभा के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष  संतराम नेताम  तथा खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा से सौजन्य मुलाकात किया।

इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण के तहत पुरखौती मुक्तांगन एवं विवेकानंद सरोवर का अवलोकन किया, साथ ही महामाई मंदिर पुरानी बस्ती एवं श्री राम मंदिर का दर्शन करते हुए मॉल में शॉपिंग का लुफ्त उठाया। शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थी काफी खुश नजर आए। विधानसभा भवन का अवलोकन उनके लिए अमूल्य क्षण रहा शैक्षिक भ्रमण में कक्षा 11-12वीं के 30 छात्र छात्राएं शामिल रहे, साथ ही प्राचार्य एमएल नेताम एवं कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना नीरज सोन, सहायक कार्यक्रम अधिकारी यशपाल साहू, ऋषिकेश साहू व निरूपमा श्रीमाली ,किरण श्रीमाली ,टीकेश साहू, भरत चनाप सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे ।विद्यालय प्रबंधन एवं छात्र छात्राओं ने विधानसभा अवलोकन हेतु अवसर प्रदान करने के लिए विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news