धमतरी

प्रस्तावित कई कार्य अधूरे, अफसरों से जवाब-तलब
10-Jan-2023 3:43 PM
प्रस्तावित कई कार्य अधूरे, अफसरों से जवाब-तलब

पाइप लाइन विस्तार के लिए तोड़ी सडक़ की मरम्मत नहीं 
सामान्य सभा में जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 10 जनवरी।
कुरुद जनपद की सामान्य सभा की बैठक में इस बार पीएचई, कृषि, पशुधन, मनरेगा, पंचायत एवं समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग आदि के कार्यों की समीक्षा हुई। जिसमें अध्यक्ष उपाध्यक्ष के निर्वाचन क्षेत्र में प्रस्तावित कार्यों को पूरा नहीं करने पर संबंधित अधिकारी से जवाब-तलब किया गया।

जनपद पंचायत के सभा हाल में हुई समान्य सभा की बैठक में गौण खनिज मद से होने वाले विकास कार्यों हेतु ग्राम पंचायत गोजी, देवरी, भुसरेंगा, चारभांठा, कोकड़ी, भाठागांव के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। जनपद को खनिज मद से मिली  राशि करीब 26 लाख से ग्राम पंचायत मोंगरा, बंगोली, कोपेडीह, खुरसेंगा, कोलियारी, भाठागांव, धुमा में सीसी रोड एवं शौचालय आदि निर्माण कार्य की अनुमति दी गई। 

इसी तरह जनपद विकास निधि की 12 लाख रुपय से फुसेरा,भाठागांव, कोलियारी में विकास कार्य कराए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में अध्यक्ष शारदा साहू ने पीएचई द्वारा पाइप लाइन विस्तार के लिए तोड़ी गई सडक़ की अब तक मरम्मत नहीं होने को लेकर नाराजगी जताई। 

उपाध्यक्ष जानसिंग यादव ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम भरदा में सिवरेज ट्रिटमेंट प्लांट के प्रस्ताव को आगे नहीं बढाने को लेकर संबंधित अफसर से जवाब तलब किया गया। विधायक प्रतिनिधि गौकरण साहू ने मनरेगा के तकनीकी सहायकों के बैठक में नहीं आने का मुद्दा उठा उन्हें नोटिस जारी करने की मांग उठाई। अन्य सदस्यों ने गौठान में गौसेवा आयोग से मिलने वाली राशि की जानकारी चाही। कुछ ने पशुधन विभाग से बकरा बकरी वितरण की जानकारी मांगी। बैठक में कृषि विभाग

को नेशनल मिशन फार सस्टेबल योजना का लाभ किसानों को दिलाने, एवं समाज कल्याण विभाग को पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण की मांग रखी गई। 
इस मौके पर सीईओ जीआर यादव, सभापति रविन्द्र साहू, धरमपाल, कांति साहू, राकेश ध्रुव, जनपद सदस्य सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news