धमतरी

सीएम 11 और 12 को सिहावा विस में करेंगे भेंट मुलाकात
10-Jan-2023 3:44 PM
सीएम 11 और 12 को सिहावा विस में करेंगे भेंट मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 10 जनवरी।
मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल का 11 व 12 जनवरी को सिहावा विधानसभा क्षेत्र के खिसोरा, बेलरगांव और नगरी में आम जनता से भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आ रहे है। पूर्व में 9 और 10 को उनका कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया था।

11 जनवरी को सुबह 11 बजे सीएम बघेल मगरलोड ब्लॉक के खिसोरा पहुंचेगे जहां 6 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के मूर्ति का अनावरण करेंगे साथ ही आम जनता से भेंट मुलाकात करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 1 बजे बेलरगांव प्रस्थान करेंगे।  बेलरगांव पहुंचने के बाद दोपहर का भोजन कर आम जनता से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे। इसके पश्चात दोपहर 3 बजे बेलरगांव से कार द्वारा नगरी के लिए प्रस्थान करेंगे। नगरी पहुँच कर शासकीय श्रृंगी ऋषि उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल परिसर में स्थापित बाबा श्रृंगी ऋषि की मूर्ति का अनावरण कर नवनिर्मित स्कूल भवन का लोकार्पण कर नगरी के हरदीभाठा चौक में शहीद वीर नारायण सिंह की मूूर्ति का अनावरण करेंगे। इसके पश्चात सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी लखन ध्रुव के निवास पहुंच चाय नाश्ता कर विश्राम गृह सिहावा रवाना होंगे। जहां कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों के प्रमुखों से भेंट कर रात्रि विश्राम करेंगे।

12 जनवरी को सीएम बघेल सुबह महानदी उद्गम स्थल पहुंच पूजा अर्चना करेंगे। इसके पश्चात शासकीय योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक के बाद पत्रकार वार्ता के माध्यम से मीडिया बंधुओं से रूबरू होंगे। पत्रकार वार्ता के बाद विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण - भूमिपूजन कर घठूला हेलीपैड से रायपुर रवाना होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news