धमतरी

सीएम के आगमन से अपेक्षाएं बढ़ी, वनांचल वासियों ने नगरी को जिला बनाने की मांग दोहराई
10-Jan-2023 7:14 PM
सीएम के आगमन से अपेक्षाएं बढ़ी, वनांचल वासियों ने नगरी को जिला बनाने की मांग दोहराई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 10 जनवरी। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल सिहावा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आ रहे है। जिसको लेकर वनांचलवासियों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। विदित हो सीएम ने प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में आम जनता से भेंट-मुलाकात अभियान की शुरुआत 4 मई से की थी। जिसके तहत सीएम बघेल संपर्क-संवाद-समाधान के ध्येय के साथ आम जनता से सीधी बात कर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निराकरण कर रहे वहीं जनता की मांग पर विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगातें भी दे रहे। सिहावा विधानसभा क्षेत्र के किसान,मजदूर, युवा, महिलाएं, व्यवसायी, सामाजिक संगठन सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता भी अपने मुखिया के आगमन को लेकर उनसे अनेक अपेक्षाएं लिए बैठे है।

इसी तारतम्य में ‘छत्तीसगढ़’ ने कांग्रेस के वरिष्ठजनों, समाजसेवियों, सामाजिक प्रमुखों से चर्चा कर क्षेत्र की प्रमुख मांगों को जानने का प्रयास किया। जिसमें सबसे प्रमुख मांग नगरी को जिला बनाने की है। ज्ञात हो कि वर्षों से वनांचलवासी नगरी को जिला बनाने की मांग कर रहे है। ब्लॉक मुख्यालय नगरी से धमतरी की दूरी लगभग 65 किमी है। आम जनता को अपने कार्यों को लेकर जिला मुख्यालय धमतरी जाने के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सीएम के आगमन से कांग्रेसियों सहित क्षेत्रवासियों को उम्मीद जगी है कि हमारे मुखिया जिले की सौगात देंगे।

बेलरगांव क्षेत्र की प्रमुख मांग - शासकीय महाविद्यालय, शासकीय आईटीआई, 30 बिस्तर अस्पताल, बेलरगांव - बोराई मार्ग में सीतानदी पर उच्चस्तरीय पुल, को ऑपरेटिव बैंक की स्थापना, 6. बोराई में कर्मचारियों के लिए आवास।

कुकरेल क्षेत्र की प्रमुख मांग- कुकरेल - बाजारकुर्रीडीही - बिरझुली  मार्ग में पुल -पुलिया सहित पक्की सडक़, शासकीय महाविद्यालय, शासकीय आईटीआई, स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल इंग्लिश मीडियम स्कूल, कोऑपरेटिव बैंक।

मगरलोड क्षेत्र की प्रमुख मांग- राजस्व अनुविभाग कार्यालय, सिविल कोर्ट, उप पंजीयक रजिस्ट्रार कार्यालय, उपकोषालय, शासकीय महाविद्यालय में स्नातकोत्तर में गणित, बायोलॉजी, रसायन शास्त्र एवं भौतिक शास्त्र विषय प्रारंभ करने की मांग, खिसोरा में स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल इंग्लिश मीडियम स्कूल, बोरसी में शासकीय महाविद्यालय, रेंगाडीह - राजाडेरा -  पठार तक पक्की सडक़ निर्माण एवं पुल पुलिया, बोडऱा से नहरनाली भरदा तक पीसीसी सडक़ की मांग, मगरलोड मुख्यालय से सरईरूख तक सडक़ चौड़ीकरण, सिरकट्टी आश्रम के पास नदी में एनीकेट, खिसोरा से कोपरा मार्ग में पैरी नदी में पुल निर्माण , ग्राम पंचायत मड़ेली पंचायत भवन से पठार - पिपरौद मार्ग तक पक्की सडक़ निर्माण, पठार तिराहे से खड़मा तक पक्की सडक़ मार्ग,  अमलीडीह से खिसोरा - परेवाडीह - भेंड्री तक सडक़ चौड़ीकरण,  सिंगपुर मुख्य मार्ग से पालवाड़ी - मुरूमडीह पक्की सडक़ निर्माण।

नगरी क्षेत्र की प्रमुख मांग- नगरी को जिला बनाने की मांग, नगर में रोड डिवाइडर के साथ स्ट्रीट लाइट सहित सौंदर्यीकरण, दुगली क्षेत्र में सोंढूर नहर नाली विस्तार, राजस्व परिवर्तित वन ग्रामों को पूर्णत: राजस्व अधिकार, राजीव ग्राम दुगली में शासकीय आवासीय महाविद्यालय, घटूला में हाई स्कूल को हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन करने, तुमड़ीबहार में हाई स्कूल को हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन करने।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news