धमतरी

छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक, बिलासपुर को हराकर चर्रा ने अर्जित किया प्रथम स्थान
11-Jan-2023 3:32 PM
छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक, बिलासपुर को हराकर चर्रा ने अर्जित किया प्रथम स्थान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 11 जनवरी।
राज्य स्तरीय ओलम्पिक में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल संखली में सांसद आदर्श ग्राम चर्रा के खिलाडिय़ों ने धमतरी जिले का प्रतिनिधित्व करते हुवे  फाइनल में बिलासपुर को पराजित कर प्रथम स्थान हासिल किया।
 राजधानी के इंडोर एवं आउटडोर स्टेडियम में 8जनवरी से प्रारंभ छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में शामिल 14 खेलों में 6 से 80 आयु वर्ग के1711खिलाडियोंने भाग लिया।

प्रदेश भर से आए खिलाडिय़ों ने विभिन्न खेलों में अपने दमखम का प्रदर्शन किया। जिनमें से 1044 विजेता लोगों को पुरस्कृत किया गया। इसी के तहत धमतरी जिला का प्रतिनिधित्व करते हुवे छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल संखली में सांसद आदर्श ग्राम चर्रा के खिलाडिय़ों ने सेमीफाइनल में सरगुजा  को और फाइनल में बिलासपुर को पराजित कर प्रथम स्थान हासिल किया। मंगलवार को खेल मंत्री उमेश पटेल ने शिवनन्दन बैस, बेनीराम साहू, कमल साहू, शैलेन्द्र भैंस, राजकुमार साहू, रवि निशाद, नरेंद्र साहू को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। खेती किसानी, मेहनत मजदूरी करने वाले युवकों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गांव और जिले को गौरवान्वित किया है। इसके लिए उन्हें सभी बधाई दे रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news