धमतरी

इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं-जयाकिशोरी
11-Jan-2023 4:13 PM
इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं-जयाकिशोरी

कुरुद, 11 जनवरी। स्वामी विवेकानन्द जयंती के मौके पर प्रसिद्ध कथाकार जया किशोरी भागवत स्थल पर युवाओं के मार्गदर्शन हेतु मोटिवेशनल स्पीच देंगी। एक दिन पहले वें कृष्ण जन्मोत्सव पर हजारों श्रद्धालुओं को भक्ति रस पीला जमकर नचाया।
बोल बम सेवा समिति द्वारा कुरुद के खेलमेला मैदान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में मंगलवार को जया किशोरी ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव से जुड़े संगीतमय गीत भजन एवं कथा के माध्यम से ऐसा शमा बांधा की हजारों लोग भक्ति रस में डुबकर घंटों नाचते गाते नजर आए। कथा प्रसंग के अनुसार पंडाल को फूल और गुब्बारों से सजाया गया। कथानक में होने वाला नाट्य मंचन श्रद्धालुओं को खूब भा रहा है। कृष्ण बनकर मंच पर आए एक नन्हें बालक को गोद में लेकर कथावाचक स्वयं भाव विभोर होती रही। चौथे दिन की कथा में जया किशोरी ने बताया कि समाज में इंसानियत और दयाभाव तेजी से घट रहा है, मुश्किल में फंसे किसी व्यक्ति की मदद करने की जगह हम उसका विडियो बनाने में लगे रहते हैं। हमारे भीतर जीवदया का भाव दिनों दिन गिरता जा रहा है, यह सभ्य समाज की निशानी नहीं है, आज नहीं तो कल हमें मानना होगा कि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता।
बुधवार को व्यासपीठ से गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग एवं नवनीत लीला की कथा सुनाई जा रही है। जिसका आनंद उठाने हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news