धमतरी

भूपेश के छत्तीसगढ़ मॉडल से सभी के जीवन में खुशहाली आई-मनोज
12-Jan-2023 2:16 PM
भूपेश के छत्तीसगढ़ मॉडल से सभी के जीवन में खुशहाली आई-मनोज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 12 जनवरी।
युवा आदिवासी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी ने प्रदेश के कांग्रेस शासित भूपेश बघेल सरकार के 4 साल के कार्यकाल पूरे होने पर ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है। सीएम भूपेश ने सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखकर छत्तीसगढ़ मॉडल प्रस्तुत किया जिसकी चर्चा आज पूरे देश में है। छत्तीसगढ़ मॉडल से सभी के जीवन में खुशहाली आई है। भूपेश सरकार ने किसानों, मजदूरों, गरीबों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का काम किया।

प्रदेश कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आज अंतिम पंक्ति के लोगों को मिल रहा है।
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री श्री बघेल ने किसानों का कृषि ऋण माफ एवं आदिवासियों की जमीन वापसी का ऐतिहासिक फैसला लिया।किसानों को फसल उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने और कृषि रकबे में वृद्धि करने के उद्देश्य से राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू की गई जिसके अन्तर्गत किसानों को चार किश्तों में धान के अंतर की राशि दी जा रही।

जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी ने कहा कि भूपेश सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए गोधन न्याय योजना शुरू की जिसके अंतर्गत गोबर एवं गो मूत्र की खरीदी करने का काम किया जा रहा है।
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2018 में नरवा, गरूवा, घुरूवा अउ बाड़ी एला बचाना हे संगवारी का नारा दिया था। सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के तौर पे सुराजी गांव योजना शुरू की। जिसके फलस्वरूप आज जल संरक्षण के उद्देश्य से नरवा को सहेजने का काम किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news