धमतरी

बेलरगांव में सीएम ने की विभिन्न घोषणाएं
12-Jan-2023 3:04 PM
बेलरगांव में सीएम ने की विभिन्न घोषणाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 12 जनवरी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को सिहावा विधानसभा प्रवास के दौरान बेलरगांव में आयोजित भेंट मुलाकात में विभिन्न घोषणाएं कीं।
इनमें ग्राम बेलरगांव में सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम सांकरा-घठुला-बेलरगांव-जैतपुरी मार्ग चौड़ीकरण, ग्राम राजपुर से कर्राघाटी तक पक्की सडक़, मुरूमसिल्ली बांध की सुरक्षा के लिए प्रोटेक्शन वॉल निर्माण और डिस्टर्व पिचिंग का सुधार, ग्राम सिरसिदा बालका नदी के कर्णेश्वर संगम मंदिर तक तटबंध निर्माण, बाजार कुर्रीडीह में धान खरीदी केन्द्र खोला जाएगा, ग्राम खैरभर्री में आमानाला नदी के किनारे तथा ग्राम गोविन्दपुर में डोंगापथरा के पास पुल निर्माण, ग्राम पंचायत करैहा में करैहा से सारंगपुरी और करैहा से आड़मुड़ा पहुंच मार्ग में पुलिया निर्माण, ग्राम पंचायत अमाली, ग्राम गुडऱापारा, मौहाबाहरा, राजपुर और लखनपुरी में मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के तहत शेड निर्माण,  नगरी विकासखण्ड के 12 ग्राम पंचायत चनागांव, गेदरा, उमरगांव, कांटाकुर्रीडीह, लखनपुरी, कसपुर, बनबगौद, परसापानी, कल्लेमेटा, भड़सिवना, हिर्रीडीह, घठुला और खम्हरिया में देवगुड़ी निर्माण/मरम्मत की भी घोषणा मुख्यमंत्री ने की।

इस अवसर पर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा जिले की प्रभारी मंत्री अनिला भेंडिय़ा, विधायक सिहावा डॉ.लक्ष्मी ध्रुव, पूर्व विधायक अंबिका मरकाम सहित मुख्यमंत्री के विशेष सचिव अंकित आनंद, धमतरी जिले की प्रभारी सचिव रेणु जी. पिल्लै, प्रभारी कलेक्टर  प्रियंका महोबिया, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर और जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news