धमतरी

सीएम ने की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री और चेक वितरित
12-Jan-2023 3:07 PM
सीएम ने की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री और चेक वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 12 जनवरी। 
सीएम भूपेश बघेल बुधवार को सिहावा विधानसभा प्रवास के दौरान बेलरगांव में आयोजित भेंट मुलाकात में विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री और चेक वितरित किए। उन्होंने जनपद पंचायत नगरी की ओर से राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत पांच हितग्राहियों को 20-20 हजार रूपये का चेक वितरण किया।

इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से छत्तीसगढ़ महिला कोष के तहत पाईकभाठा की जय दुर्गा स्व सहायता समूह को 40 हजार रूपये, दिनकरपुर की संगवारी महिला स्व सहायता समूह को 60 हजार रूपये और सक्षम योजना के तहत कौहाबाहरा की कमला बाई को 60 हजार रूपये का चेक वितरित किए। आदिम जाति कल्याण विभाग की ओर से अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत दो दम्पत्तियों को ढाई-ढाई लाख रूपये का चेक प्रदाय किया गया।

मुख्यमंत्री ने श्रम विभाग की ओर से मिनीमाता महतारी जतन योजना के तीन और मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत दो हितग्राहियों को 20-20 हजार रूपये का चेक का वितरण किया। मछली पालन विभाग की ओर से जाल सहायता योजना के तहत एक हितग्राही को जाल, फुटकर मछली विक्रय योजना के तहत आईस बॉक्स, कृषि विभाग की ओर से राष्ट्रीय कृषि विकास रफ्तार योजना के तहत दो हितग्राहियों को पांच-पांच किलो रागी बीज और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत विभिन्न दलहन बीज तथा बैटर स्प्रेयर प्रदाय किए। उद्यानिकी विभाग की ओर से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (मल्चिंग) के तहत 16 हजार रूपये और इसी योजना के ग्राफ्टेड टमाटर के तहत 30 हजार रूपये का चेक प्रदाय किया गया। इसी तरह समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण, युडीआईडी कार्ड वितरित किए गए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news