धमतरी

जीआईएस आधारित जिला जल संरक्षण योजना का मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ
12-Jan-2023 5:30 PM
जीआईएस आधारित जिला जल संरक्षण  योजना का मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ

नगरी, 12 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत जिला स्तर के अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की । बैठक के अंत में मुख्यमंत्री ने जीआईएस आधारित जिला जल संरक्षण योजना का शुभारम्भ लैपटॉप पर बटन क्लिक करके किया।  जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी ने बताया कि जल संसाधनों को संरक्षित करने और कृषि कार्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले के परंपरागत जल स्रोतों के संरक्षण, संवर्धन और नवीनीकरण हेतु जिला प्रशासन द्वारा यह जलशक्ति अभियान के तहत यह योजना तैयार की गई है। 

उन्होंने बताया कि योजनांतर्गत वर्ष 2021-22 में वर्षा जल संचयन 878 कार्य, पारम्परिक जल स्त्रोतों का जीर्णोद्धार के 733 कार्य, नवीनीकरण और पुनर्भरण संरचना के 145, वाटरशेड विकास के 728, सघन वृक्षारोपण के 1.58 लाख पौधे रोपे गए। इसके अलावा जल स्रोतों की गणना एवं उनका जियो टैगिंग कार्य 19 एक हज़ार 740 किया गया है। इसके अलावा जल स्रोतों की जानकारी पोर्टल में शत प्रतिशत अपलोड कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए जिला प्रशासन को बधाई दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news