धमतरी

सीएम ने किया 72 करोड़ 56 लाख के 106 कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास
12-Jan-2023 8:48 PM
सीएम ने किया 72 करोड़ 56 लाख के 106 कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 12 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सिहावा विधानसभा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आगमन के दौरान 72 करोड़ 56 लाख 20 हजार रूपये के 106 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा। इनमें 16 करोड़ 54 लाख 29 हजार रूपये के 37 कार्यों का लोकार्पण और 56 करोड़ 01 लाख 91 हजार रूपये के 69 कार्यों का शिलान्यास शामिल है।

मुख्यमंत्री के हाथों किए जाने वाले लोकार्पण कार्यों में जनपद नगरी में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा डीएमएफ मद से 9 करोड़ 73 लाख 16 हजार रूपये की लागत से नगरी में बने स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल भवन और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा भैंसमुंडी, मगरलोड में दो करोड़ 11 लाख 87 हजार रूपये की लागत से स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में किए गए विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। कुकरेल में 75 लाख रूपये की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उपमंडी प्रांगण बेलरगांव और गट्टासिल्ली में 74 लाख 77 हजार रूपये की लागत से कार्यालय भवन, नगरी में 38 लाख 70 हजार रूपये की लागत से नवीन आंगनबाड़ी भवन, ग्राम पंचायत छिपली-पोड़ागांव-रतावा में 30 लाख रूपये की लागत से सीसी रोड, फरसगांव में 28 लाख 57 हजार रूपये की लागत से बने नवीन पंचायत भवन हिर्रीडीह, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलोनी में 28 लाख 34 हजार रूपये की लागत से बने प्रयोगशाला, सांस्कृतिक पुस्तकालय एवं अतिरिक्त कक्ष, ग्राम पंचायत पोड़ागांव और रतावा में 26 लाख 57 हजार रूपये की लागत से सडक़ जीर्णोंद्धार सह टो वॉल निर्माण, नगरी के वार्ड 11 में पौनी पसारी योजना के तहत 26 लाख 35 रूपये की लागत से बने शेड, चबूतरा सह शौचालय का लोकार्पण किया जाएगा। नगर पंचायत मगरलोड के भैंसमुंडी में 25 लाख 03 हजार रूपये की लागत से बने पौनी पसारी बाजार, नगरी के वन परिक्षेत्र दुगली में 25 लाख रूपये की लागत से बने वनपरिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय भवन, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोलियारी में 21 लाख 51 हजार रूपये की लागत से बने प्रयोगशाला, पुस्तकालय कक्ष, सिहावा के रानीगांव, उजरावन, करही में 13 लाख रूपये की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया जाएगा। नगरी के आमगांव में 10 लाख रूपये की लागत से रंगमंच/डोम, नगरपंचायत नगरी के वार्ड 11 में 10 लाख रूपये की लागत से बने शेड और उप स्वास्थ्य केन्द्र बोडऱा एवं बोरसी में प्रत्येक 9.68-9.68 लाख रूपये की लागत से बने 06-06 बिस्तर शिशु वार्ड, पूर्व माध्यमिक शाला बेलरबाहरा में 9 लाख 42 हजार रूपये की लागत से बने दो अतिरिक्त कक्ष और नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 12 में 7 लाख 62 हजार रूपये की लागत से पानी टंकी के पास बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण शामिल है।

शिलान्यास में जल संसाधन संभाग कोड 90 द्वारा 19 करोड़ 54 लाख 74 हजार रूपये की लागत से बरबांधा जलाशय के बांध और नहरों का जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण कार्य शामिल है। नगरी के घटुला मेन रोड से भीषमपुरी-बिरनासिल्ली-सीआरपीएफ कैम्प तक पुल-पुलिया सहित 9.60 किलोमीटर लंबी सडक़ निर्माण, लागत 12 करोड़ 57 लाख 36 हजार रूपये का शिलान्यास किया जाएगा। नगर पंचायत नगरी में बीटी सडक़, सीसी रोड, नाली एवं पुल निर्माण, लागत 2 करोड़ 49 लाख रूपये, नगरी के भुरसीडोंगरी जलाशय के बांध और नहरों का जीर्णोंद्धार, सीसी लाइनिंग, पक्के संरचनाओं का निर्माण 2 करोड़ 44 लाख 90 हजार रूपये, लसुनवाही जलाशय के बांध, नहरों का जीर्णोंद्धार, सीसी लाइनिंग, पक्के संरचनाओं का निर्माण, लागत 2 करोड़ 08 लाख रूपये, मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचनाओं के तहत 2 करोड़ 06 लाख रूपये की लागत से 33/11 केव्ही नवीन उपकेन्द्र आमगांव का शिलान्यास किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news