धमतरी

धमतरी जिले में सीएम मनोरंजन के लिए आए थे -अजय
14-Jan-2023 3:23 PM
धमतरी जिले में सीएम मनोरंजन के लिए आए थे -अजय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 14 जनवरी।
सात दिनों तक भागवत कथा सुनने सुनाने के बाद आठवें दिन भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय चन्द्राकर ने प्रेस कांफ्रेंस कर राज्य सरकार की नितियों की जमकर बखिया उधेड़ी। युवा दिवस पर मोटिवेशनल कार्यक्रम में जाने की अनुमति देने वाले शिक्षाधिकारी को हटाने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।

शनिवार को पांच जनपथ कुरुद स्थित अपने निज निवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधायक अजय चन्द्राकर ने कहा कि धमतरी एवं कुरूद के कुछ विचार विहिन निष्कृठ कांग्रेसी धर्म को राजनीति से जोडऩे का काम कर रहे हैं। विवेकानंद जयंती पर हुए मोटिवेशनल स्पीच कोई धार्मिक कार्यक्रम नहीं था, फिर भी झूठी शिकायत के आधार पर अल्पसंख्यक वर्ग के एक अधिकारी को हटाने का आदेश देने वाले मुख्यमंत्री से मैं पूछता हूं कि सात दिनों तक भागवत सुनने आए कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ वे क्या कार्रवाई करेंगे ?  

क्षेत्र में नशा, जुआ सट्टा के बढ़ते प्रभाव को लेकर पूछे जाने पर पूर्व मंत्री श्री चन्द्राकर ने बताया कि सरकार से संरक्षित सारे स्टार्टअप कुरुद में प्रभावी है, ठेका पद्धति से शासन चलाने के बजाय सरकार को चाहिए कि प्रशासनिक पदों पर भी कांग्रेसियों को बिठा दें। थाना और एसपी का पद बिक रहा है, पैसा देकर पद पाने वाले अधिकारी से आप करप्शन रोकने की उम्मीद करते हैं तो गलत आप है। क्षेत्रिय विकास के लिए उनके प्रयास संबंधी प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि आगामी बजट के लिए मैंने सारी मांगें सरकार के समक्ष रख दी है, यहां के कांग्रेसी नेता बताएं कि कुरुद को आगे ले जाने के लिए उनका ब्लुप्रिंट क्या है?

भेंट मुलाकात के संबंध में पूछे जाने पर श्री चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री धमतरी जिले में मनोरंजन के लिए आए थे, पत्रकारों के बुनियादी सवाल को दरकिनार कर वे गोबर, मूत्र, बोनस जैसे बनावटी सवाल का जवाब दें रहें हैं। कांग्रेस द्वारा मुद्दे और विकास की राजनीति को पीछे कर भावनाओं को हथियार बनाया जा रहा है। प्रदेश में पार्टी की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि छत्तीसगढ़ में भाजपा पुरी तरह से मजबूत है, 23 हजार बूथ कमेटियों की ताकत से हमने यहां 56 फीसदी वोट हासिल कर 3 बार सरकार बनाई है । टिकट वितरण में गुजरात माडल लागू होने संबंधी प्रश्न पर कुरुद विधायक का कहना था कि बीजेपी कैडर बेस पार्टी है, यहां परफार्मेंस के आधार पर टिकट दिया जाता है।

विपक्ष में बाहरी लोगों का दबदबा होने के कांग्रेसी आरोप का जवाब देते हुए श्री चंद्राकर ने कहा कि विभाजनकारी बातें कहने वाली कांग्रेस पहले छत्तीसगढिय़ा या डोमिशाइल की परिभाषा तय करें, सीएम के इर्दगिर्द कितने ऐसे लोग हैं जिनके बारे में वे क्या कहेंगे।

प्रदेश में रासुका कानून लागू होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार के मुखिया कहते हैं कि जो इसमें संलिप्त नहीं है उन्हें डर कैसा ? तो फिर प्रदेश सरकार ईडी से क्यों डरी हुई है। भेंट मुलाकात में कुरुद आने पर क्या आप मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे ? जवाब में भाजपा के धाकड़ नेता श्री चंद्राकर ने कहा कि एक बार तो वें नगरी आकर चले गए, उन्हें नहीं पुछा, कुरुद आने पर मुझे बुलाएंगे तो मैं जरूर आऊंगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news