धमतरी

18 से 25 तक दाऊ परिवार द्वारा राम कथा का आयोजन
14-Jan-2023 3:39 PM
18 से 25 तक दाऊ परिवार द्वारा राम कथा का आयोजन

धमतरी, 14 जनवरी। दिवंगत दाऊ शिवनारायण दाऊ राग द्वेष घृणा से ऊपर उठकर भक्ति भाव में लीन रहते थे। नंगे पैर सपत्नीक कठिन से कठिन यात्रा करते थे। माता-पिता की सुविधा के लिए उनके पुत्रों के द्वारा श्रीधाम वृंदावन में श्री श्याम सेवा आश्रम, सर्वसुविधायुक्त वन बीच एचके एवं पंडित श्याम बिहारी का आश्रम में एक बड़े हॉल एवं रहने योग्य कमरे, किचन एवं बाथरूम के निर्माण के साथ काशी विश्वनाथ के मुमुक्षु भवन में भी 2 रूम किचन और बाथरूम सहित मकान बनवाया। जिसे दान स्वरूप यात्रियों की सेवा के लिए प्रदान किया गया है। सामाजिक भवन में 3 कमरे एवं बड़े हॉल का निर्माण भी करवाया। दाऊ शिवनारायण के पास जो भी याचक आते वो उनका यथायोग्य मदद जरूर किया करते थे। अपने जीवनकाल में उन्होंने बहुत से आश्रमों और मंदिरों के निर्माण में अपना योगदान दिया।

संत सदृश शिवनारायण दाऊ के दिए गए संस्कार एवं आदर्श के मार्ग पर चलते हुए ज्येष्ठ पुत्र कृष्ण कुमार गुप्ता, भरत लाल गुप्ता, बालाजी गुप्ता एवं अमरनाथ गुप्ता द्वारा धर्म एवं समाज कल्याण के कार्यों में अपना योगदान देते आये है। शिव भक्त बोल बम कांवरिया संघ के संरक्षक एवं अंगारमोती माता के चरण सेवक दाऊ कृष्ण कुमार गुप्ता सभी धर्मों में समान श्रद्धा एवं आस्था रखते है, अपने परिवार के कल्याण एवं धमतरी जिला की खुशहाली समृद्धि, संपन्नता एवं नववर्ष पर सर्वधर्म सद्भावना एवं भाई चारे की भावना को लेकर अनवरत अपने परिवार एवं समाज कल्याण के लिए भागवत कथा, शिव पुराण के आयोजन के उपरांत पहली बार अखिल ब्रह्मांड नायक परमात्मा भगवान रामचंद्र जी की असीम कृपा से मठ मंदिर प्रांगण, श्रीराम जानकी मंदिर धमतरी के पुण्य प्रांगण में हनुमान जी के प्रसन्नार्थ संगीतमय दिव्य श्रीराम कथा का आयोजन दाऊ कृष्ण कुमार गुप्ता परिवार के द्वारा किया जा रहा है। कथा वाचक बाल व्यास पं. ऋषभ त्रिपाठी धमतरी होंगे। श्रीराम गुप्ता, विकास गुप्ता, डॉ.आरएस गुप्ता, गौरव गुप्ता, अनुराग गुप्ता ने हनुमान जी की प्रेरणा से राम कथा आयोजन की व्यवस्था में लगे हुए है।

18 को कलश यात्रा, श्री मानस प्रवेश, सती चरित्र, 19 को श्री गौरा-गौरी विवाह, 20 को  श्रीराम जन्मोत्सव, 21 को श्रीराम बाल लीला, 22 को श्री सीताराम विवाह, 23 को श्रीराम वन गमन, केवट चरित्र, राम भरत मिलाप, 24 को श्री नवधा भक्ति, श्री हनुमत चरित्र, रावण उद्धार, श्रीराम राज्याभिषेक व 25 जनवरी को पूर्णाहुति व महाप्रसादी वितरण।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news