धमतरी

6 दिवसीय वार्षिक खेलकूद स्पर्धा
14-Jan-2023 6:51 PM
6 दिवसीय वार्षिक खेलकूद स्पर्धा

नगरी, 14 जनवरी। शा.सुखराम नागे महाविद्यालय में 11 से 16 जनवरी तक 6 दिवसीय वार्षिक खेलकुद स्पर्धा का आयोजन खेलकुद प्रभारी प्रो.लालमन के निर्देशन में किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य प्रो.आर. आर.मेहरा द्वारा किया गया । अपने उद्बोधन में उन्होने कहा कि खेलकुद विद्यार्थी जीवन का एक अभिन्न अंग है एवं क्रीड़ा जैसी गतिविधियो के माध्यम से न केवल एक उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जा सकता है बल्कि मानव शरीर को स्वस्थ रखने में खेलकुद एवं योग की भूमिका काफी अहम होती है। वार्षिक खेलकुद स्पर्धा के प्रथम दिवस में इंडोर गेम्स कैरम, बैडमिंटन एवं शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन बालक - बालिका वर्ग में संपन्न हुआ। उक्त स्पर्धाओं में महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र - छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर खेल प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया तथा क्रीड़ा स्पर्धाओं का आनंद उठाया। स्पर्धा में महाविद्यालय में कार्यरत अधिकारीगण एवं कर्मचारीगणों ने अपना सहयोग प्रदान किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news