धमतरी

गैंदसिंह नायक का शहादत दिवस मनाया, विधायक ने शेड का किया लोकार्पण
21-Jan-2023 8:24 PM
गैंदसिंह नायक का शहादत दिवस मनाया, विधायक ने शेड का किया लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 21 जनवरी। शुक्रवार को पुरानी बस्ती नगरी में शहीद गैंदसिंह नायक की सर्व आदिवासी समाज द्वारा 198 वां शहादत दिवस मनाया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने अपने उद्बोधन में कहा कि गैंदसिंह नायक परलकोट के जमींदार थे। वे पराक्रमी, बुद्धिमान, चतुर और न्यायप्रिय व्यक्ति थे इनकी इच्छा थी कि उनके छेत्र की प्रजा प्रसन्न रहे उनका किसी प्रकार से शोषण न हो इसके लिए हर सम्भव प्रयास करते थे, पर इस इच्छा में अंग्रेजों के पिटठू कुछ जमींदार, व्यापारी और राज कर्मचारी बाधक थे वे सब उन्हें परेशान करने का प्रयास करते थे।

विधायक ध्रुव ने बताया कि हमारे छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया भूपेश बघेल आदिवासियों के संरक्षण और उनके उत्थान के लिए काम कर रहे है सर्वप्रथम आदिवासियों की जमीन को वापस करवाए, आरक्षण के प्रति भी ध्यान दिये, राज्य में वन अधिकार कानून का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए जल जंगल जमीन पर आदिवासी समाज के अधिकारों को पुष्ट किया है।

 विधायक ने आगे कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए हम अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दे तथा उनकी आदतों के ऊपर विशेष ध्यान दे, नशे और जुएं से दूर रहे तथा आदिवासी समाज को नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाना चाहिए। समाज के व्यक्ति आत्मनिर्भर बने।

रामलाल श्रीमाली ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया उनके निधि से इस वार्ड में विशाल शेड की स्थापना किया गया तथा हमारा कत्र्तव्य है कि इस शेड को सम्हाल कर रखे । उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्व आदिवासी समाज तहसील नगरी अध्यक्ष उमेश देव, नगर पंचायत नगरी अध्यक्ष आराधना शुक्ला, जनपद पंचायत नगरी अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी, सरपंच संघ अध्यक्ष राजू सोम,राम प्रसाद मरकाम, छेद प्रकाश कौशिक, केआर बोरघरिया, बुध लाल नेताम,प्रमोद कुंजाम, सुरेश ध्रुव,नेमिचंद,हृदय नाग,स्कन्द ध्रुव,प्रकाश पुजारी, सुरेंद्र ध्रुव, अरविंद नेताम,दलगंजन मरकाम,हलधर शार्दूल, संतोष गंगेश, संत नेताम, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजय नाहटा, विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रताप नाग,अंजोर निषाद,गजेंद्र कंचन, माखन भरेवा,शकुंतला ठाकुर,नंदिनी कंचन, सविता सोन एवं सामाजिकजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news