धमतरी

नेता प्रतिपक्ष चंदेल के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने किया पुतला दहन
22-Jan-2023 3:29 PM
नेता प्रतिपक्ष चंदेल के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने किया पुतला दहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 जनवरी।
जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेसियों ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का पुतला दहन किया। उनका कहना था कि उनके बेटे पर रेप का आरोप लगने के बाद तत्काल पार्टी से बाहर कर देना चाहिए।
शनिवार को गांधी मैदान में शाम 4 बजे आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस शामिल हुए। कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के पुत्र के दुष्कृत्य को लेकर नारेबाजी की। इसके बाद नारायण चंदेल का पुतला फूंककर तत्काल उनसे इस्तीफा देने की मांग की।  

कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि भाजपा के नेता केवल बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा लगाते हैं, किन्तु वर्तमान परिदृश्य में ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश में बेटी बचाओ अभियान चलाने की जरूरत महसूस की जा रही है। दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के पुत्र पर बलात्कार का आरोप लगा है। प्राथमिकी दर्ज हुई है और पीडि़ता ने आयोग के समक्ष बयान दर्ज कराया है। इसके बाद भी भाजपा के शीर्ष नेता उन्हें पद से नहीं हटा रहे। इससे लगता है कि अनैतिक कार्यों का वे समर्थन कर रहे है।

प्रदर्शनकारियों में घनश्याम साहू, अरविंद दोशी, तनवीर कुरैशी, विक्रांत पवार, युवराज शर्मा, वीणा देवांगन, शास्त्री सोनवानी, आशुतोष खरे, गीतराम सिन्हा, आशीष बंगानी, तोगू गुरूपंच, जय श्रीवास्तव, गनेश्वरी कामड़े, भागवत साहू,राजेन्द्र यादव,समीना खान, डिकेश देवांगन, सूरज पासवान, मानिक साहू आदि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news