धमतरी

आलमारी का लॉकर तोडक़र सूने घर से 88 हजार की चोरी, पुलिस को करीबी पर संदेह
22-Jan-2023 3:34 PM
आलमारी का लॉकर तोडक़र सूने घर से 88 हजार की चोरी, पुलिस को करीबी पर संदेह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 जनवरी।
लिमतरा गांव के एक सूने घर में 88 हजार की चोरी हो गई। अज्ञात चोरों ने आलमारी का लॉकर तोडक़र घटना को अंजाम दिया। पुलिस को करीबियों पर संदेह है। एफआईआर कर घटना की जांच कर रही है।
प्रार्थी पदमनी साहू की रिपोर्ट पर अर्जुनी थाने के एएसआई सीएस बरिहा ने केस दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी को सुबह करीब 10 बजे पति व बच्चों के साथ लाटाबोड़ बालोद चले गए थे। आलमारी के अंदर बने लाकर में सोने-चांदी का जेवरात एवं नगदी 5 हजार ताला लगा दिए। आलमारी की चाबी दीवार में लटका दिए थे। 14 जनवरी को दोपहर करीब 3 बजे घर लौटे, तो सामान बिखरा मिला। सोने का गुलबंद, सोने का आईरिंग, लाकेट, सांटी और नगदी 5 हजार रुपए गायब मिला। चोरी सामान की कीमत करीब 88 हजार 200 रुपए है।

पुलिस के मुताबिक अज्ञात चोरों ने घर के सामने गेट के दरवाजा के ताला को छज्जा में रखे चाबी से खोलकर अंदर घुसे है। आलमारी का लॉकर तोडक़र घटना को अंजाम दिया। घटना की रिपोर्ट 19 जनवरी को पीडि़त पक्ष ने दर्ज कराई है। अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380 व 454 के तहत केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक घटना को करीबियों ने अंजाम दिया है, क्योंकि चोरों को पता था कि दरवाजे की चॉबी कहा रखी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news