धमतरी

कायाकल्प की टीम ने किया सिविल हॉस्पिटल का निरीक्षण
22-Jan-2023 4:23 PM
कायाकल्प की टीम ने किया सिविल हॉस्पिटल का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 22 जनवरी।
सिविल अस्पताल कुरूद में राष्ट्रीय स्वच्छ अस्पताल पुरस्कार योजना कायाकल्प के तहत अंतर्गत उपसंचालक रायपुर डॉ. सुरेंद्र पामभोई के नेतृत्व में स्टेट टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। मेडिकल टीम ने बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन सहित कुछ और बिन्दुओं पर सुधार करने की सलाह दी। 

ज्ञात हो कि केंद्र सरकार द्वारा 2017 से संचालित इस योजना में भाग लेकर कुरुद अस्पताल लगातार सांत्वना पुरस्कार प्राप्त कर रही है । करीब 3 घंटे के निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पताल परिसर से लेकर वार्ड गलियारा, प्रसव कक्ष, मरीज भर्ती वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, पैथोलॉजी लैब, इमरजेंसी वार्ड, एक्सरे रूम मेडिसिन वितरण कक्ष, स्टोर का पोषण पुनर्वास केंद्र, रसोईघर, बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन क्षेत्र का निरीक्षण किया। साथ ही मरीजों से अस्पताल से मिलने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी ली। निशुल्क सेवाएं अथवा सेवाओं के बदले ली जाने वाली शुल्क की जानकारी ली, अस्पताल की साफ सफाई की  समीक्षा, भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली गई। 

स्टाफ से विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी लेकर नॉलेज स्तर को जानकारी प्राप्त कर अस्पताल प्रबंधन द्वारा संधारित रिकार्ड का अवलोकन किया। अफसरों ने  कर्मचारियों का प्रशिक्षण कर्मचारियों का टीकाकरण सफाई कर्मियों का टीकाकरण भोजन कर्मियों का स्वास्थ्य जांच व टीकाकरण स्थानीय प्रशासन की अस्पताल प्रबंधन स्वच्छता में सहभागिता जीवनदीप समिति का अस्पताल की व्यवस्था मैं सहभागिता स्थानीय दानदाताओं का अस्पताल सेवा में वृद्धि हेतु सहभागिता तथा स्कूल एवं कालेजों के बच्चों द्वारा अस्पताल में चलाए गए स्वच्छता अभियान एवं अन्य गतिविधियां के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा पेयजल की व्यवस्था पानी टंकियों की सफाई पानी की जांच बाथरूमो की सफाई दवाइयों की उपलब्धता बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन हेतु पर्यावरण बोर्ड का लाइसेंस एवं कचरे के उचित निपटान हेतु अस्पताल प्रबंधन द्वारा की जा रही गतिविधियों की अवलोकन किया गया। 

सब कुछ देखने के बाद टीम ने बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन का संग्रहण क्षेत्र अस्पताल के बाहर बनाने एवं कुछ अन्य सुधार हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण दल में डॉ. अनिल परसाई उपसंचालक डॉ. महेश सिंह राज्य सलाहकार ऋषिकेश रात्रे संभागीय सलाहकार, प्रोग्राम ऑफिसर वरुण साहू सम्मिलित थे। 

इस मौके पर बीएमओ डॉक्टर यूएस नवरत्न, डॉ. हेमराज देवांगन, डॉ. शीलारानी देवांगन, डॉ. सरोज दीवान, डॉ. डीके मरकाम, डॉ. ऋषभ राजपूत, बीपीएम रोहित पांडेय, क्षितिज  साहू, चित्रलेखा कुर्रे, निर्मला देवांगन, कीर्ति बाला साहू, पूर्णिमा पवार, जस्मिका, रानी कश्यप, अनु सिन्हा,  दीपाली बंजारे, घनश्याम बंजारे,  दिव्या बंजारे, रोहिणी मरकाम,  दीपमाला नोटवानी, मेनका साहू, कुसुम साहू सहित नर्सिंग अफसर, पैथोलॉजी, फार्मेसी स्टाफ, वार्ड बॉय, आया, ड्रेसर आदि उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news