धमतरी

266 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कभी भी हो सकती है कार्रवाई
23-Jan-2023 3:02 PM
266 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कभी भी हो सकती है कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 जनवरी।
बड़ी रेल लाइन के लिए स्टेशन परिसर का काम जोर पकड़ते ही अब ठेकेदार को आगे का काम करने में दिक्कत आ रही है। इसे देखते हुए दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के उप मुख्य अभियंता ने धमतरी कलेक्टर को पत्र लिखकर अतिक्रमण हटाने मदद मांगी हैं।

दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे की ओर से धमतरी-केन्द्री एवं अभनपुर-राजिम परियोजना के तहत छोटी लाइन को बड़ी रेल लाइन में परिवर्तित किया जा रहा है। इस परियोजना का काम जोरों से चल रहा है। धमतरी स्टेशन पर स्टेशन भवन, प्लेटफार्म एवं फार्मेशन का काम जोरों से चल रहा है, लेकिन रेलवे के रास्ते में अतिक्रमण के कारण आगे का काम बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इसे देखते हुए रेलवे के उप मुख्य अभियंता ने धमतरी कलेक्टर को पत्र लिखा है। इसमें रेलवे विभाग ने अतिक्रमण हटाने की व्यवस्था करने की मांग की है। रेलवे विभाग की ओर से यहां रेलवे की जमीन में अवैध अतिक्रमणकारी 266 लोगों की सूची भी सौंपी है।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक वर्ष-2024 के दिसंबर महीने में बड़ी रेल लाइन का काम पूरा कर रेल चलाने की तैयारी हैं। बताया जा रहा है कि यह रेल 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। गौरतलब है कि केन्द्रीय रेलवे मंत्रालय ने दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के एकमात्र धमतरी की छोटी रेल लाइन को बड़ी लाइन में बदलने के लिए 543.93 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। इसमें 70 करोड़ की लागत से माल गोदाम भी बनेगा। धमतरी से केन्द्री के बीच नई पटरी बिछाने किसानों की 30.8326 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है।

बढ़ सकती है परेशानी
उधर, रेलवे की ओर से अतिक्रमण हटाने की कवायद तेज करने की खबर मिलते ही अतिक्रमणकारियों में हडक़ंप मच गया है। यहां के निवासियों ने अब किराए का मकान ढूंढना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि स्टेशनपारा के कई लोग तीसरी बार नोटिस मिलते ही किराए के मकान पर चले गए है। जिन लोगों के पास इस आवास के अलावा सिर छुपाने के लिए और कोई साधन नहीं है,उनकी परेशानी बढ़ गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news