धमतरी

मां-बेटी के हत्यारोपी सीरियल किलर को उम्रकैद
26-Feb-2023 2:51 PM
मां-बेटी के हत्यारोपी सीरियल किलर को उम्रकैद

11 महीने मेें की थी 6 हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 26 फरवरी।
खपरी में घटित मां-बेटी की हत्या की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट ने पूरी कर ली है। न्यायाधीश ने इस जघन्य दोहरे हत्याकांड के आरोपी जितेन्द्र ध्रुव को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। वह सीरियल किलर है। पहले भी 4 लोगों की हत्या कर चुका है।

न्यायालयीन सूत्रों के मुताबिक जिले में यह चर्चित मां-बेटी हत्याकांड 8 साल पहले हुआ था। अर्जुनी थाना अंतर्गत खपरी में 18 अगस्त 2016 की रात यहां रहने वाली मां रुक्मणी बांडे एवं उसकी पुत्री पार्वती बांडे की फावड़ा मारकर हत्या कर दी। यही नहीं हत्या के बाद आरोपी युवक ने एक मृतका के साथ रेप भी किया। घटना के समय मृतका रुक्मणी बाई का पति और पुत्र खेती कार्य के लिए ढोकला गया था। यहां खपरी में मां-बेटी दोनों थे।

18 अगस्त को रक्षाबंधन त्यौहार होने पर भाई देवानंद बांडे आया, तब घर का दरवाजा बंद था। बार-बार आवाज देने तथा मोबाइल कॉल करने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला, तब अंदर झांककर देखा तो उसकी बहन बिस्तर पर पड़ी थी। उसकी मां का शव खाट के नीचे पड़ा हुआ था। पेटी का सामान बिखरा हुआ था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जब जांच-पड़ताल की तो आरोपी जितेन्द्र ध्रुव (30) तेलीनसत्ती पकड़ा गया। जांच के बाद पुलिस ने धारा 450, 302 (2 बार), 376,380 एवं 201 के तहत केस डायरी न्यायालय में पेश किया, जहां मामले की सुनवाई अपर सत्र न्यायालय (एफटीसी) में हुई। फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश सुनीता टोप्पो ने सारे सबूतों को देखने और गवाहों को सुनने के बाद आरोपी जितेन्द्र ध्रुव पर दोषसिद्ध पाया। इसके बाद उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही अर्थदंड से भी दंडित किया है।

तेलीनसत्ती में 3 मर्डर किया
हत्यारोपी जितेन्द्र ध्रुव एक सीरियल किलर हैं। उसने 11 महीने में 6 लोगों को मौत की घाट उतारा है। खपरी में मां-बेटी को मौत के घाट उतारने से पहले उसने तेलीनसत्ती में पति-पत्नी और बेटे की नृशंस हत्या की थी। इसके पहले ग्रामीण कृषि अधिकारी पिंगला राज की हत्या की थी। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद जब उसने एक के बाद एक सीरियल मर्डर का खुलासा किया, तो सब सकते में रह गए।

3.50 लाख मोबाइल नंबर खंगाले पर हुई थी हत्यारे की गिरफ्तारी
धमतरी पुलिस ने खपरी में 16 अगस्त 2016 को हुए दोहरे हत्याकांड और तेलीनसत्ती में 12 जुलाई 2017 को हुए तिहरे हत्याकांड का खुलासा 31 जनवरी 2018 को किया था। दोनों चर्चित वारदात से लोग सकते में थे। पुलिस के लिए भी ये मामले चुनौती थे। जांच में खूब माथापच्ची करनी पड़ी।

पुलिस ने साढ़े 3 लाख मोबाइल नंबरों को खंगाला। इसके अलावा तेलीनसत्ती, खपरी, भानपुरी, अर्जुनी, देमार, उसलापुर के समेत आसपास के गांवों के 20 से 30 वर्ष उम्र वाले युवकों की मतदाता सूची की जांच की गई। फिर तेलीनसत्ती निवासी जितेंद्र ध्रुव को पकड़ा। आरोपी मूलत: बालोद का रहने वाला है। घटना के 4 साल पहले वह अपने मामा के घर तेलीनसत्ती आया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news