धमतरी

पशुओं को लू से बचाने उप संचालक ने की अपील
18-May-2024 2:58 PM
पशुओं को लू से बचाने उप संचालक ने की अपील

धमतरी, 18 मई। वर्तमान लू की स्थिति को ध्यान में रख उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ.एम.एस.बघेल ने पशु-पक्षियों को लू से बचाने पशुपालकों से अपील की है। उन्होंने बताया कि गर्मियों में मौसम बदलने से पशुओं के खान-पान पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है। इसलिए गर्मियों में पशु-पक्षियों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है, ताकि उन्हें लू से बचाया जा सके। बाहरी तापमान बढऩे से पशुओं के शारीरिक तापमान भी बढऩे लगता है, जिससे हीटस्ट्रोक एवं डीहाईड्रेशन जैसे समस्या होने लगती है।

उन्होंने यह भी बताया कि पशुओं को गर्मी से बचाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी तथा पौष्टिक आहार दें। सुबह एवं शाम को खाना खिलाएं तथा पानी पूरे दिन उपलब्ध रखें। खाना-दाना का चुनाव करते समय पशु-पके प्रकार, नस्ल, उम्र, वजन आदि का ख्याल रखें। दोपहर 12 बजे से शाम 3 बजे तक पशुओं से कोई भी कार्य नहीं लें तथा आराम दें। पशुओं को शेड या छायादार जगह में रखे तथा खुला ना छोड़ें।

डॉ.बघेल ने बताया कि नवजात, बीमार, अधिक वजनी तथा गहरे रंग के पशु-पमें लू लगने की संभावना ज्यादा होती है। इसलिए इन पशुओं का विशेष ध्यान रखा जए। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news