धमतरी

मड़ेली में भाजपा का शक्तिकेन्द्र कार्यकर्ता सम्मेलन
28-Feb-2023 3:17 PM
मड़ेली में भाजपा का शक्तिकेन्द्र कार्यकर्ता सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 28 फरवरी।
चुनाव पूर्व पार्टी संगठन को चुस्त-दुरुस्त एवं कारगर बनाने के इरादे से भाजपा गांवों में शक्ति केंद्र सम्मेलन कर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रही है। इसी के तहत मड़ेली में चार गांवों का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया।

सोमवार को कुरुद विधानसभा के सिर्री भाजपा मंडल अंतर्गत ग्राम मड़ेली में जामगांव, सरबदा, जरवायडीह, मड़ेली के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक अजय चन्द्राकर ने केंद्र सरकार की महती योजना पीएम आवास को छत्तीसगढ़ में ठीक तरह से लागू नहीं करने के लिए कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भूपेश बघेल को गरीबों की हाय लगेगी, आठ महीने बाद इस राज्य में फिर से डबल इंजन की सरकार बनेगी। 

भाजपा जि़ला उपाध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, गौकरण साहू ने बढ़ती नशाखोरी, कमीशनखोरी और गऱीबों के आवास छिनने वाली कांग्रेस सरकार को सबक़ सिखाने कार्यकर्ताओं को संकल्प ले एकजुट होने का आह्वान किया। 
मंडल अध्यक्ष पुष्पेन्द्र साहू ने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार नाम की कोई चीज नहीं, विकास कार्य ठप और चारों तरफ़ लूट मची है, मूलभूत कार्यों को छोड़ कांग्रेसी नेता अपने नम्बर बढ़ाने दिल्ली के नेताओं के लिए सडक़ों पर फ़ूल बिछवा रहे हैं। 

सिर्री मंडल प्रभारी भानु चन्द्राकर ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए आगामी चुनाव के लिए सभी को कमर कस के तैयार रहने की बात कही। इस अवसर पर मालकराम साहु, चैतन्य गिरी गोस्वामी, आनंद गांधी,  नारायण गोस्वामी, गणेश सोन, प्रदीप बैस, हरीश गांधी, हरिशंकर साहु, कमलेश चन्द्राकर, रश्मि साहु, पुजा साहु, ठाकुरराम, लोकेश साहु, शेखर, देवेन्द्र साहु, नवीन गांधी, अजीत गिरी, ईश्वर सोन, प्रवीण साहु, ढालुराम, टेशराम नरसिंह साहु, देवचरण चन्द्राकर, गणित पटेल, बेनीराम पाल, नवदीप चन्द्राकर, सुमन मार्कण्डेय, मोतीलाल, लक्ष्मी सोन आदि उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news