धमतरी

भैसबोड़ में जनपद अध्यक्ष ने किया अमृत सरोवर का भूमिपूजन
01-Mar-2023 3:15 PM
भैसबोड़ में जनपद अध्यक्ष ने किया अमृत सरोवर का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 1 मार्च।
सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत सरोवर योजना के तहत कुरुद क्षेत्र के विभिन्न गांवों में नये तालाब बनाने, पुराने तालाबों का गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है।
कुरुद जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत भैसबोड़ में अमृत सरोवर योजना के तहत स्वीकृति राशि 18 लाख 81 हजार से बनने वाले नया तालाब निर्माण का भूमिपूजन मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष शारदा साहू ने किया। शारदा साहू ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जल संरक्षण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। उसी के तहत यहां नया तालाब बनवाया जा रहा है।

श्रीमती साहू ने कहा कि जल है तो कल है इस लिए हमें अभी से वर्षा जल के संरक्षण और भू-जल स्तर बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा तभी हमारी आने वाली पीढ़ी को जल दें सकते हैं। जनपद अध्यक्ष ने बताया कि अमृत सरोवर योजना के तहत विभिन्न गांवों में नया तालाब बनवाने एवं पुराने तालाबों का सौंदर्यीकरण कराने का प्रयास किया जा रहा है।

अध्यक्षता कर रहीं सरपंच मिनेश्वरी साहू ने गांव को नया तालाब का सौगात देने के लिए मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए ग्रामीण मजदूरों से दिल लगा कर तालाब खुदाई कार्य करने की बात कही।  इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य सुनील गायकवाड़, जरवायडीह सरपंच विमला देवदास  भैंसबोड पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news