धमतरी

छत्तीसगढ़ मनरेगा मेट संघ की बैठक
03-Mar-2023 2:40 PM
छत्तीसगढ़ मनरेगा मेट संघ की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 3 मार्च।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत कार्यरत जिला अध्यक्ष केसर पुजारी के मार्गदर्शन में जिला कोंडागांव के ब्लॉक केशकाल के अंतर्गत सिंघनपुर में गुलबापारा के गोंडवाना स्कूल मैदान में मनरेगा मेट संघ की होने वाली गतिविधियों पर बैठक हुई सम्पन्न। 

बैठक मेें आमंत्रित प्रदेश अध्यक्ष डी के यादव, उपाध्यक्ष राधे कौशिक संध्या मानिकपुरी, नगीना सोम, मनोज कश्यप सुरेश नाग बैठक में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष डी के यादव ने छग के अन्तर्गत कोंडागांव जिले के समस्त मेट को संबोधित करते हुए, रखी अपनी बात। मेट संघ की समस्त जिलों का एक मंच बैनर तले संगठित होकर कार्य करने हेतु जानकारी दिया।

अभी वर्तमान छत्तीसगढ़ मे मोबाईल मॉनिटरिंग कि बहुत समस्या आ रही है जो मेट भाइयों को समस्या को झेलना पड़ रहा है।

पुराने 2021-22 की मेट भुगतान राशि भी नहीं हो पाया है, छत्तीसगढ़ मे, मेट लोग मनरेगा कार्य से आधारित है, भुगतान नहीं होने पर प्रदेश संगठन कि ओर से रोड में उतरना पड़ेगा। यादव जी ने आश्वस्त करते हुये काहा कुछ जिले संघठन में पीछे रहने से लाभ नहीं लिया जा रहा उसको संगठन में लाने हेतु कुछ संघठन से प्रयास होना अतिआश्यक है,। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news