धमतरी

लोगों ने उत्साह से मनाई होली, बांटी खुशियां
10-Mar-2023 7:00 PM
लोगों ने उत्साह से मनाई होली, बांटी खुशियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 10 मार्च।
  प्रेम और सौहार्द का पर्व होली जिले में 8 मार्च को उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। लोगों ने एक-दूसरे पर रंग गुलाल लगाकर खुशियां बांटी। सुबह से लेकर देर शाम तक पर्व मनाने का सिलसिला चलता रहा।

सुबह ईष्ट देव की विधिवत पूजा-अर्चना के बाद लोगों ने परिवार के सदस्यों को गुलाल लगाया। इसके बाद गली-मोहल्लों में रंग उडऩे के साथ ही चारों ओर हुलियारा माहौल बनना शुरू हो गया। पर्व के अवसर पर बच्चों का उत्साह देखते ही बना। बच्चों ने पिचकारियों में रंग भरकर एक- दूसरे पर खूब रंग डाला। वहीं बड़ों ने एक दूसरे को टीका लगाकर त्योहार की खुशियां बांटी। युवा तरह-तरह के रंग बिरंगे विग पहनकर घूमते नजर आए। रंगों का त्योहार हालांकि एक-दूसरे से आपसी प्रेम से मनाया जाने वाला त्यौहार है। साथ ही यह त्यौहार मन की खुशियां और खुलकर मस्ती करने का भी पर्व है।

पर्व पर कहीं-कहीं ग्रीस, पेंट से भी लोग होली खेलते दिखाई दिए। कहीं, कपड़ा फाड़ होली भी देखने को मिली। महिलाएं भी बेझिझक अपने गली-मोहल्लों में निकल कर एक दूसरे को बधाइयां देती हुई दिखाई दी। होलिका दहन के दिन से पुलिस की तगड़ी व्यवस्था थी। दूसरे दिन पुलिस वालों ने होली खेली। शहर से लेकर गांव तक फाग गायन और नगाड़ों की गूंज सुनाई दी। छिटपुट घटनाओं को छोडक़र यह पर्व धमतरी जिले में शांतिपूर्ण रहा। पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे।

होली के त्यौहार में लजीज व्यंजनों का अपना ही महत्व है। होली के दिन घर आने वाले मेहमानों का स्वागत तरह-तरह के व्यंजनों से किया गया। लगभग हर घर में त्यौहारी उमंग का उत्साह बढ़ाने खुरमा, सेव, पपची, अइरसा, गुजिया, लडडू, गुलाब जामुन सहित अन्य व्यंजन बनाए गए थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news