धमतरी

कॉलेज में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर सेमीनार
11-Mar-2023 7:20 PM
कॉलेज में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर सेमीनार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 11 मार्च। शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी में 10 मार्च को प्रभारी प्राचार्य प्रो.आर.आर.मेहरा के मार्गदर्शन एवं इतिहास विभाग के तत्वाधान में विभागाध्यक्ष प्रो.हितेषा नंद ठाकुर के संयोजन एवं डॉ.संध्यारजनी मिश्रा के सहसंयोजन में महिला दिवस के अवसर पर सेमीनार का आयोजन किया गया।

इस सेमीनार में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढकर भाग लिया। सेमीनार में एमए इतिहास अंतिम वर्ष का छात्र गीतेश्वर गंधर्व प्रथम स्थान एवं शिवांगी यादव द्वितीय स्थान पर रही। इस उपलब्धि पर उन्हे प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। प्रो.हितेषा नंद ठाकुर ने संविधान में महिलाओं से संबंधित उपबंध एवं वैधानिक अधिकार एवं विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की सहभागिता के बारे में बताया । प्राचार्य प्रो.आर.आर.मेहरा ने लैंगिक समानता के लिये नवाचार एवं प्रौद्योगिकी पर प्रकाश डाला। डॉ.दीपा देवांगन ने महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव व मानसिक मजबूती पर अपना विचार प्रस्तुत  किया।  इस अवसर पर महाविद्यालय के द्वारा महिला कर्मचारियों को साड़ी एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया तथा वार्षिक उत्सव दौरान संपन्न रुम सज्जा प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभोगियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया जिसमें प्रथम स्थान संयुक्त रुप से हिन्दी एवं वनस्पतिविज्ञान विभाग तथा द्वितीय स्थान समाजशास्त्र विभाग को प्राप्त  हुआ। 

कार्यक्रम में प्रो.मोहित कुमार कुर्रे, डॉ.दीपा देवांगन, प्रो.लोकेष्वरी राठिया एवं डॉ.अंबा षुक्ला का विषेश योगदान रहा । महाविद्यालय से डॉ.रमेष कुमार देवांगन, प्रो.रवि देवांगन, प्रो.कौषल नायक, प्रो.लालमन बेरवंष, डॉ.ममता सौरज, श्रीमती अंजनी पैकरा, डॉ.चंद्रेष साहू, श्री सौरभ पाण्डेय, श्री प्रमोद चौरे एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news