धमतरी

जनता को ठगने एवं धोखा देने वाला बजट-राजेंद्र
11-Mar-2023 7:24 PM
जनता को ठगने एवं धोखा देने वाला बजट-राजेंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 11 मार्च। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला मंत्री राजेंद्र गोलछा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा प्रस्तुत बजट को जनता को ठगने वाला एवं धोखा देने वाला बजट बताया है।

श्री गोलछा ने बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि कांग्रेसी सरकार के पंचवर्षीय कार्यकाल का यह अंतिम बजट है।जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने चुनावी वादा में जो घोषणा पत्र जारी किया था उसे भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं। जनता के भरोसे पर यह सरकार खरा नही उतर रही है। उन्होंने बेरोजगारों को 2500रू भत्ता तत्काल देने की बात कही थी। लेकिन अपने कार्यकाल के अंतिम समय में बजट में इस घोषणा को स्थान देकर दस लाख बेरोजगार युवाओं को ठगने का काम कर रहे हैं।जबकि उनके द्वारा जिस तरह से घोषणा किया गया था उसके आधार पर युवाओं को पूरा 5 साल के हिसाब से पच्चीस सौ भत्ता देना चाहिए जिसमें प्रत्येक युवाओं को बीते हुए साडे 4 साल का 135000 रू पहले देना चाहिए।इसके अतिरिक्त 6 माह का 15000 रू अलग से दिया जाना चाहिए।इनके घोषणापत्र में भाजपा के शासनकाल के 2 साल के बोनस का 300रू प्रति क्विंटल के हिसाब से दिया जाना था।वह भी अब तक प्राप्त नही हुई है।यह राशि भी किसानों को मिलना चाहिए। प्रदेश के सोलह लाख गरीबों का आवास इस सरकार ने छीन लिया अब चुनाव सामने देखकर सर्वे की बात कह कर प्रदेश की जनता को ठगने का काम कर रही है।अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की बात कही गई थी यह भी अब तक नहीं हो पाया है।अत: अनियमित सभी कर्मचारियों को तत्काल नियमित किया जाना चाहिए।जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी सम्मिलित हैं।

प्रत्येक ग्रामीण 5 सदस्यीय परिवार को घर एवं बाड़ी हेतु जमीन देने की बात कही गई थी जो ग्रामीणों को अब तक नहीं मिला।

60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को 1000 रू एवं 75 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को 1500रू पेंशन देने की बात कही गई थी यह भी अब तक नहीं मिला। प्रदेश भर में 200 फूड पार्क एवं प्रत्येक ब्लॉक में कम से कम 1 फुट पार्क स्थापना करने की बात कही गई थी वह भी अब तक नहीं मिल सका।

नक्सल प्रभावित क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत को सामुदायिक विकास के लिए एक करोड़ रूपया देने की बात कही गई थी यह राशि भी पंचायतों को अब तक नहीं दिया गया पूरे प्रदेश में शराब बंदी की बात कही गई थी लेकिन शराबबंदी करने की बजाय घर-घर शराब बेचने का कार्य यह सरकार कर रही। 1 लाख सरकारी नौकरी देने की बात कही गई थी लेकिन आज युवा बेरोजगारों को सरकारी नौकरी नहीं दी गई। पुलिसकर्मियों को 1 दिन की साप्ताहिक अवकाश देने की बात कहीं गई थी यह भी नहीं दिया गया है।

 बिजली बिल हाफ करने की बात कही गई थी लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली ही हाफ कर दिया गया सिहावा विधानसभा क्षेत्र के कुकरेल एवं मगरलोड ब्लॉक में लो वोल्टेज की समस्या है इस पर बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया जबकि इन क्षेत्रों में 132द्म1 की स्थापना की जरूरत है।सिहावा विधानसभा क्षेत्र में सडक़ों की बदहाल स्थिति है।यहां पर ऐसा कोई प्रावधान नहीं किया गया है।जिससे बदहाल सडक़ों को ठीक किया जा सके ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री के सिहावा विधानसभा क्षेत्र भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आगमन को लेकर बांसपानी बिरगुड़ी सिहावा नगरी मार्ग में कुछ स्थानों पर रातों-रात काम करके सडक़ों को ठीक करने का प्रयास किया गया।लेकिन मुख्यमंत्री के जाते ही बचे हुए सडक़ों की बदहाल व्यवस्था है।इस पर सरकार कोई काम नहीं कर रही है ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कभी सुध लेने का प्रयास किया। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में जो सडक़ निर्माण किया गया इस सरकार के पास इस सडक़ को मेंटनेंस भी यह सरकार नही कर पा रही है।नई सडक़ों का निर्माण सिर्फ वे अपने विधानसभा क्षेत्र में कर रहे हैं।इस सरकार ने पुरे पांच साल प्रदेश की जनता को धोखा देने और ठगने का काम किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news