धमतरी

ओपन स्कूल परीक्षा में जिले से 9 सौ परीक्षार्थी होंगे शामिल
13-Mar-2023 2:46 PM
ओपन स्कूल परीक्षा में जिले से  9 सौ परीक्षार्थी होंगे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 13 मार्च।
ओपन स्कूल परीक्षा के लिए संबंधित विभाग ने समय-सारिणी की घोषणा कर दिया है। इसके साथ ही जिला शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। 12वीं की परीक्षा 28 मार्च व 10वीं की परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू होगी।

10वीं और 12वीं को मिलाकर करीब 9 सौ परीक्षार्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे। ओपन स्कूल परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग अपनी तैयारी में जुट गया है। सूत्रों की मानें तो इस साल 10वीं और 12वीं ओपन स्कूल परीक्षा में करीब 900 छात्र-छात्राएं परीक्षा दिलाएंगे। इसके लिए अलग से परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक होगा। उधर इस साल भी ओपन स्कूल में ओएमआर शीट लागू है। 

राज्य ओपन स्कूल के नियमानुसार छात्र-छात्राओं को दिए जाने वाले ओएमआर आंसर शीट में परीक्षार्थियों का नाम, विषय, परीक्षा की तारीख समेत अन्य पहले से मुद्रित होगी। इसकी जांच के लिए परीक्षार्थियों को 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा विभाग ने संबंधित स्कूलों को आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। डॉ. शोभाराम देवांगन उमावि में छात्रों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी।

समय-सारिणी एक नजर में
28 मार्च से कक्षा-12वीं की परीक्षा शुरू होगी। पहला पर्चा गृहविज्ञान का होगा। इसी तरह 31 मार्च को रसायन शास्त्र 3 अप्रैल को जीव विज्ञान, 8 अप्रैल को लेखांकन, 10 अप्रैल को भौतिकी, 12 अप्रैल को हिन्दी, 18 अप्रैल को गणित, 19 को राजनीति विज्ञान, 24 अप्रैल को अंग्रेजी का पर्चा होगा। इसी तरह 1 अप्रैल से 10वीं की परीक्षा शुरू होगी। इसमें पहला पर्चा विज्ञान का होगा। पहला पर्चा और दूसरा पर्चा के बीच परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को 7 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है। 2 मई को यह परीक्षा समाप्त होगी।

उडऩदस्ता दल का हुआ गठन
पिछले साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में नकल का प्रकरण सामने आने के बाद ओपन स्कूल परीक्षा में नकल प्रकरण रोकने के लिए विशेष तैयारी की गई है। इसके लिए उडऩ दस्ता टीम का गठन किया गया है, जो परीक्षा केन्द्रों में छात्र-छात्राओं पर पैनी नजर रखेंगे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news