धमतरी

बसंत महोत्सव: फूलों की बौछार में दिखा अवध की होली का रंग
13-Mar-2023 3:02 PM
बसंत महोत्सव: फूलों की बौछार  में दिखा अवध की होली का रंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 13 मार्च। 
रंगपंचमी के अवसर पर प्राचीन श्रीराम मंदिर में बसंत उत्सव का आयोजन महंत अखिलेश वैष्णव व उनके परिजनों द्वारा किया गया। जिसमें फाग के रसिक श्रोताओं ने नगाड़ों की थाप पर थिरकते हुए देर रात तक फूलों की होली खेल बसंत उत्सव का मजा दोगुना कर दिया। 

रविवार को अ_ारवीं शताब्दी में बनीं मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए रंग बिरंगी फूलों एवं हरियाली से सजी श्रीराम मंदिर के प्रांगण को कृत्रिम रोशनी से और सजाया गया। ऐसे खुशनुमा माहौल में ग्राम नारी के रामकुमार यादव की मंडली ने नगाड़ा, तबला-ढोलक, झांझ-मंजीरा, बांसुरी के साथ फाग गीत गाकर श्रोताओं को अवध की होली का मंजर दिखाया। होली खेले रघुवीरा अवध में .... जैसे फाग गीतों के ऐसे तराने छोड़े की श्रोता होली की मस्ती में झूम उठे । 

इस बारे में मंहत अखिलेश वैष्णव ने बताया कि 1753 से यह स्थान धार्मिक, लोक उत्सव एवं सांस्कृति का केंद्र रहा है, लोक उत्सवों में में पहले जैसी मिठास घोलने के लिए राम मंदिर परिवार तन मन धन से जुटा है। 
ज्ञात हो कि फागुन में बजने वाले नगाड़े की जगह अब डीजे ने और फाग गीत की जगह फिल्मी गानों ने ले ली है। ऐसे में मंदिर परिसर में आयोजित बसंत उत्सव ने फाग के रसिक श्रोताओं के संग सिंथेटिक सूखे या गीले रंगों के बजाय, गैंदा और गुलाब फूल की पंखुडिय़ों का इस्तेमाल कर होली का पारम्परिक नजारा पेश किया गया।
 

मंदिर में सभी आगंतुकों पर फूल बरसाकर स्वागत किया। इस बार भी यहां सभी ने उत्साह और उमंग के साथ बसंत महोत्सव मनाया। जिसमें नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर, शिवप्रताप ठाकुर, कमलेश ठोकने, रघुनंदन साहू, भानु चंद्राकर, तिलोकचंद जैन, चिरायु सिन्हा, आशीष शर्मा, भुषण देवांगन, ओमप्रकाश महावर खिलेन्द चन्द्राकर, चम्पालाल साहू, सुनिल चन्द्राकर, सौरभ महावर, कैलाश शुक्ला, धीरज चन्द्राकर, राघवेन्द्र सोनी,जमाल रिजवी, गणेश साहू, जितेन्द्र, डब्बू शर्मा, इमरान बेग,अजय केला,हरिश देवांगन,तेजन साहू अश्विन ठोकने, योगेन्द्र सिन्हा, तामेश्वर, कार्तिक राम,भारत साहू, रमेश पाण्डेय, योगेश चन्द्राकर,सचिन पुरी, विकास अग्रवाल, भारत साहू, हिरेश सिन्हा,रमेश ठाकुर, प्रवीण चंदेल सहित बड़ी संख्या में फाग प्रेमी शामिल हुए।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news