धमतरी

पिछड़ा वर्ग पदाधिकारियों ने दिल्ली में जातिगत जनगणना को लेकर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
14-Mar-2023 2:23 PM
पिछड़ा वर्ग पदाधिकारियों ने दिल्ली में जातिगत जनगणना को लेकर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 14 मार्च। 
छत्तीसगढ़ पिछड़ा कल्याण संघ और राष्ट्रीय संगठन ओबीसी यूनाइटेड फ्रंट आफ इंडिया के बैनर तले 11से 12 मार्च तक दो दिवसीय देश की राजधानी दिल्ली में न्याय अधिकार महाकुंभ सभा आयोजित किया गया।
पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ जिला धमतरी के जिला अध्यक्ष अंगेश हिरवानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। उपस्थित सभी समाज प्रमुखों ने अपने-अपने उदबोधन पर विचार रखते हुए कहां की समाज के हित में राष्ट्रीय स्तर पर ओबीसी की जनगणना कराई जाए व शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार किसान शैक्षणिक संस्थान की व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित की जाए ताकि देश के प्रत्येक समाज को वर्ग को युवाओं को लाभ मिल सके कि बात रखी।

सभा के पश्चात पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ छत्तीसगढ़ द्वारा प्रधानमंत्री भारत सरकार और राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन दिया गया। उपस्थित देशभर के सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा एक रूप से आवाज उठाई गई की राष्ट्रीय जनगणना के प्रपत्र में ओबीसी का अलग से कालम रखा जाए ताकि ओबीसी की वास्तविक जनसंख्या और उसकी प्रतिशत पूरे भारत को पता चल सके जिसके आधार पर देश के हर क्षेत्र में जनसंख्या के अनुपात में उन्हें प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सके।

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा ओबीसी के आरक्षण पर लाए गए अध्यादेश पर राज्यपाल द्वारा हस्ताक्षर किया जाए, आयोग की अनुशंसा पूर्णत: लागू किया जाए, घर की अवधारणा को भारतीय संविधान और मंडल आयोग के मूल भावना के अनुसार समाप्त किया जाए, निजी क्षेत्र में भी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाए, ओबीसी के लिए भी पृथक आयोग, बजट, योजना लाई जाए, जनसंख्या के आधार पर ओबीसी के लिए संस्थान सुव्यवस्थित किया जाय, ओबीसी बालिकाओं के लिए देश की राजधानी दिल्ली में हजारों सीटर सर्वविधायुक्त छात्रावास बनवाई जाए।

देश में संचालित विभाग, क्षेत्र में विश्वविद्यालय ,विद्यालय में ओबीसी के लिए आरक्षित सीट नहीं है वहां आरक्षित सीट रखी जाए, छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में स्थापित एनएमडीसी के कार्यालय को बस्तर में स्थापित किया जाए।
देश के सभी राज्यों में आयुर्वेदिक संस्था ने स्थापित किया जाए। बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए रोजगार के अवसर अति शीघ्र प्रदान किया जाए,इस न्याय अधिकार महाकुंभ में देश की राजधानी नई दिल्ली में दो दिवसीय राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश मानव व छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू के प्रतिनिधित्व में संगठन प्रदेश महासचिव भागवत वैष्णव,सहित पदाधिकारी रूखम सेन,चंद्रशेखर साहू,ठाकुर राम,भगवान सिंह,हिरामन साहू,परशुराम, राष्ट्रीय संगठन से बी ईश्वरइया चीफ जस्टिज ,वीरेंद्र यादव जस्टीज हाई कोर्ट,नवा कुमार सरना सासंद कोकरझार असम,राजकुमार सैनी पूर्व सांसद एच आर,राजेंद्र यादव प्रोफेसर दिल्ली,भानुप्रताप वकील सुप्रीम कोर्ट सहित पूरे प्रदेश के संगठन साथी वा पदाधिकारी शामिल हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news