धमतरी

सुनैना की मौत की न्यायिक जांच की मांग, दहेज प्रताडऩा का आरोप
14-Mar-2023 2:57 PM
सुनैना की मौत की न्यायिक जांच की मांग, दहेज प्रताडऩा का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 14 मार्च।
धमतरी की बेटी सुनैना का ससुराल विदिशा में संदेहास्पद मौत हो गई। उसकी न्यायिक जांच की मांग को लेकर समाजजनों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। एसपी-कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि यह दहेज प्रताडऩा का मामला है। सुनैना को ससुराल में प्रताडि़त किया गया।

मराठ समाज के अध्यक्ष रविन्द्र राव माने के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट और एसपी दफ्तर पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मराठापारा निवासी भीषम राव बाबर की सुपुत्री सुनैना की शादी बंटी नगर हंसनाबाद विदिशा (मध्य प्रदेश) निवासी सलभ जाधव पिता दीपक राव के साथ 26 नवंबर 2014 को हुई थी। 25 फरवरी 2023 को सुनौना की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि मृतका के पति एवं सास सुनैना को दहेज व पुत्र न होने के कारण मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडि़त करता था।

मोबाइल की रिकॉर्डिंग उपलब्ध
घटना के समय मोबाइल की रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध है। उन्होंने मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की। मांग करने वालों में प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष कविता बाबर, आनंद पवार, आशा लता चौहान, नीलू पवार, ऋतुराज पवार, निधि रणसिंह, प्रगति पवार, चंदा बाबर, नम्रता पवार, वर्षा रणसिंह, विजय राव बाबर, निरुपमा भांडुलकर, वंदना पवार, मीता गायकवाड़ तुषार जैस, दीपक सोनकर, आदित्य शिंदे आदि मौजूद रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news