धमतरी

पीएम आवास पर झूठा आरोप लगा रही भाजपा- प्रमोद कुंजाम
14-Mar-2023 3:24 PM
पीएम आवास पर झूठा आरोप लगा रही भाजपा- प्रमोद कुंजाम

नगरी, 14 मार्च। जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस प्रमोद कुंजाम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद 13 लाख से अधिक पीएम आवास स्वीकृत हुए हैं। शहरी क्षेत्रों में 2.47 लाख एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 10.57 आवास की मंजूरी हुई, जिसमें 8.41 लाख आवास पूर्ण हो चुके है, शेष में कार्य प्रगति पर है। कांग्रेस सरकार ने चार साल में 2100 करोड़ रुपये शहरी आवास में राज्यांश दिया है। मुख्यमंत्री ने बजट में भी प्रधानमंत्री आवास के लिये 3,238 करोड़ का स्वीकृति दिया है।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा प्रदेश में पूर्ण रूप से मुद्दा विहीन हो चुकी है। पीएम आवास पर भाजपा सियासत करने की कोशिश कर रही है। प्रदेश की जनता को गुमराह करने के प्रयास में जुटी हुई है। भाजपा के नेता झूठे आरोप लगा रहे है। जबकि केंद्र सरकार के भेदभाव के बावजूद सबको आवास देने का प्रयास भूपेश सरकार कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news