धमतरी

29 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, सिहावा विधायक ने दिया आशीर्वाद
14-Mar-2023 3:31 PM
29 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, सिहावा विधायक ने दिया आशीर्वाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 14 मार्च।
विकासखण्ड नगरी से 8 किमी दूर ग्राम फरसियां के मां महामाया मंदिर परिसर में अद्धुत नजारा देखने को मिला जब यह पूरा परिसर विशाल विवाह मण्डप में बदल गया था। सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव के पहल पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किये जाने वाले मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत सिहावा विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग विकासखण्डों के विभिन्न ग्रामों के 29 जोड़ों का सामूहिक विवाह मां महामाया मंदिर फरसियां के पंडित नीलकमल शर्मा वैदिक मंत्रों के उच्चार के साथ वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

फाल्गुन मास के अवसर पर यह विशेष पर्व था जब सिहावा पवित्र धारा के गरीब 29 बेटियों के हाथ सैकड़ों लोगों के गवाही में पीले हुए, पवित्र धरा में बेटियों को क्षेत्र के विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारी कर्मचारियों का आर्शीवाद मिला।

वैदिक मंत्रों उच्चार और रीति रिवाज से विवाह सम्पन्न हुआ। इसके पूर्व वधु एवं वर पक्ष से घराती के अलावा अधिकारी कर्मचारी लोग बाराती और घराती बने।
उक्त अवसर पर वर पक्ष को बाजे-गाजे के साथ स्वागत कर बारात निकाली गई वही वधु पक्ष के लोग हाथ जोड़ कर स्वागत किया पूरा मां महामाया मंदिर प्रांगण विवाह उत्सव के रूप में नजर आ रहा था।
इस अवसर पर विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने वर-वधु को आर्शीवाद देते हुये कहां कि यहां मेरे लिये शुभ अवसर है कि आज सिहावा विधानसभा के पवित्र धारा पर यहां सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ जिसमें सैकड़ों लोगों ने बधाई दिया हैं। उन्होंने आगे कहां कि आज पूण्य कार्य हो रहा है, जहां गरीब बेटिओं को आर्शीवाद मिल रहा हैं उन्होंने कहां कि परिवार की जिम्मेदारी बेटियों पर होती हैं। वे समाज और परिवार को जोड़ कर रखती हैं। बेटियां शासन की योजना का लाभ उठाकर सक्षम बने उन्होंने सभी नवदम्पतियों को उपहार देने के साथ उनके सफल और स्वस्थ जीवन के लिये शुभकामनाएं देते हुये बंद लिफाफे में उपहार दिये।

उक्त अवसर पर मीना बंजारे सभापति जिला पंचायत धमतरी, सविता सोन प्रवक्ता जिला महिला कांग्रेस कमेटी धमतरी, राजेन्द्र सोनी सदस्य कृषि उपज मण्डी समिति नगरी, रूद्रप्रताप नाग विधायक प्रतिनिधि नगरी, मनोज साक्षी जिला पंचायत सदस्य धमतरी, उमेश देव अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज नगरी, युवा नेता प्रमोद कुंजाम, बिंदेश्वर ध्रुव, प्रदीप सोन, लीलेश्वर पटेल, अजीत सिन्हा,  रेणुका ध्रुव जनपद सदस्य, दलगंजन सिंग मरकाम जनपद सदस्य, पन्ना लाल मरकाम सरपंच गढड़ोंगरी,  मीना ध्रुव सरपंच, सुलोचना साहू सभापति महिला बाल विकास विभाग धमतरी, जवाहर लाल ध्रुव अध्यक्ष मां महामाया मंदिर समिति, सोमेन्द्र कुमार साहू,  साधना बोदेले,  अनिता साहू,  नर्मदा सोन,  निशा बाला,  कंलिद्री देशलहरे, नेहा यादव , हेमीन बंजारे,  हेमीन साहू नगरी , अनीता साहू बेलरगांव,  पुष्पा मोहिले सिहावा  मेहतरीन डोंगरडुला सहित  महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news