धमतरी

केन्द्रीय विद्यालय के 2 छात्रों का युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम के लिए चयन
18-Apr-2023 8:01 PM
केन्द्रीय विद्यालय के 2 छात्रों का युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम के लिए चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 18 अप्रैल। केंद्रीय विद्यालय धमतरी के प्रभारी प्राचार्य पी एल साहू ने बताया कि विद्यालय के कक्षा दसवीं में अध्ययनरत दो छात्रों यश कुमार लच्छवानी और लिया एंजेल मैथ्यू का युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम के लिए चयन हुआ है, जिससे न केवल केंद्रीय विद्यालय धमतरी अपितु धमतरी शहर का भी गौरव बढ़ा है।

कार्यानुभव शिक्षक बी आर यादव ने बताया कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन स्कूली बच्चों के लिए युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम, युवा विज्ञान कार्यक्रम, युविका नामक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है, जो युवा छात्रों में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान और अंतरिक्ष अनुप्रयोगों पर बुनियादी ज्ञान प्रदान करेगा।

इसरो ने कैच देम यंग के लिए इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है।

शिक्षिका डॉ. अमिता मैथ्यू ने बताया कि इसरो द्वारा आयोजित ऑनलाइन क्विज के प्राप्तांक, पूर्व कक्षा के प्राप्तांक और स्कूल, जिला तथा राज्य स्तर पर विज्ञान मेले, ओलंपियाड, खेल प्रतियोगिताओं, स्काउट और गाइड, एनसीसी, एनएसएस आदि में छात्रों द्वारा किए गए प्रदर्शनों के आधार पर इन दोनों बच्चों का चयन इस राष्ट्रीय कार्यक्रम युविका-2023 में हुआ है। शिक्षक सुरेश देवांगन ने बताया कि सभी क्षेत्रों में परफॉर्मेंस और प्रावीण्यता के आधार पर पूरे भारत से 350 विद्यार्थियों का चयन युविका 2023 के लिए किया गया है, ये विद्यार्थी 15से 27 मई तक इसरो के श्री हरिकोटा लॉन्चिंग सेंटर में प्रशिक्षण लेंगे।

इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थी अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए एक्सपोजर कार्यक्रम, व्याख्यान, हाथों की गतिविधियों और प्रदर्शनों के माध्यम से अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी के संपर्क में आएँगे, साथ ही छात्रों को इसरो के वैज्ञानिकों के साथ बातचीत करने और उनके अनुभवों से सीखने का अवसर मिलेगा। सम्पूर्ण पाठ्यक्रम के दौरान पाठ्यक्रम सामग्री, आवास और भोजन आदि का वहन इसरो की ओर से किया जाएगा। वर्तमान में डॉ. अमिता मैथ्यू और बी आर यादव के मार्गदर्शन में पूर्व तैयारी कर रहें है। एस के गिरी, पवन वर्मा, योगेश नेताम, एस के पवार, रीमन देवांगन सहित समस्त स्टाफ हर्ष व्यक्त करते हुए इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news