धमतरी

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला 5जी नेटवर्क वाला स्मार्टफोन
19-Apr-2023 3:56 PM
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला 5जी नेटवर्क वाला स्मार्टफोन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 19 अप्रैल।
महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनान्तर्गत नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को 5जी नेटवर्क वाला स्मार्टफोन प्रदान किया गया। अपने काम में सहायक सिद्ध होने वाले इस उपकरण को पाकर महिलाओं का चेहरा खिल उठा।

मंगलवार को नगर पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में कुरुद के विभिन्न वार्डों में कार्यरत 16 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ सहित कातलबोड की 2 कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन मोबाइल प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने बताया कि भूपेश सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हाईटेक बनाने के उद्देश्य से यह योजना चलाई है, आज हम जो मोबाइल भेंट कर रहे हैं वह कांग्रेस सरकार की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का एक छोटा सा सम्मान है।    

विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सभापति तारिणी नीलम चंद्राकर ने माना कि स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी कई बुनियादी योजनाओं के क्रियान्वयन से सीधे जुड़े रहने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सरकार ने मोबाइल फोन देकर उनका काम आसान कर दिया है। हाथ में स्मार्ट फोन होने से अब वें  छोटे बच्चों की सेहत और प्राराभिक शिक्षा, कुपोषण जैसे मामलों पर सटीक आंकड़ें जुटा सकती हैं।   साथ ही लोगों को शासन की विभिन्न योजनाओं से जोडक़र लाभान्वित करने में मोबाइल मददगार साबित होगा।

मोबाइल वितरण समारोह में नपं उपाध्यक्ष मंजू प्रमोद साहू, सभापति मनीष साहू, डूमेश साहू ,रोशन जांगड़े, चुम्मन दीवान, पार्षद रजत चंद्राकर, उत्तम साहू , राघवेंद्र सोनी, सीएमओ दीपक खाडे, महिला बाल विकास विभाग सुपर वाइजर सोमलता शुक्ला आदि मौजूद थीं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news