धमतरी

ईद पर दिखी हिन्दू-मुस्लिम एकता की झलक
22-Apr-2023 3:22 PM
ईद पर दिखी हिन्दू-मुस्लिम एकता की झलक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 22 अप्रैल। रमज़ान का पूरा एक महीना रोजे और इबादत में गुजार मुस्लिम समाज के लोगों ने मोहब्बत और भाईचारें का प्रतीक ईद का पर्व हिन्दू भाइयों से गले मिलकर मनाया। सियासी दलों के नेता, अधिकारी एवं समाज के लोगों ने एक साथ बैठकर मिठी सेवाईयों का लुत्फ उठाया।

 शनिवार को सुबह साढ़े 9 बजे ईदगाह मैदान में मुस्लिम भाईयों को मौलाना निहालुद्दीन कादरी ने ईदुल फितर की सामूहिक नमाज अदा कराई। नमाज के बाद सब ने रब से पूरे कायनात में अमनों सकुन की दुआ मांगी। नुरानी यंग वेलफेयर कमेटी के नौजवानो ने सभी को सेवाइयां और मोहब्बत का शर्बत खिलाया पिलाया।

इसके पूर्व 29 वें रमज़ान शुक्रवार को मस्जिद हॉल में आयोजित इफ्तार पार्टी को संबोधित करते हुए नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने रोजदारों को रमज़ान की मुबारकबाद देते हुए कहा कि इतनी गर्मी में भी बिना कुछ खाए पीए 15 घंटे उपवास रखना किसी तपस्या से कम नहीं।

 भाजपा पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर ने नगर की गंगा जमुनी तहजीब का जिक्र करते हुए कहा कि कुरुद की हिन्दू मुस्लिम एकता एक मिशाल है। मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर ने अपने बुजुर्गों से सुनी बातों का उल्लेख करते हुए कहा कि 1947 में जब देश का विभाजन हुआ तो यहां के हिन्दू समाज के लोगों ने मुसलमान भाईयों को पूरी हिफाजत के साथ यहां रोके रखा था। यहां सदियों से इन दो कौमों के बीच भाईचारा बना हुआ है।  ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि धर्म और जाति से इंसान अलग नहीं होता, हिन्दू मुस्लिम एकता से ही देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया जा सकता है।

एसडीएम सोनाल डेविड ने इस मौके पर अपनी बात रखते हुए समाज को आश्वस्त किया कि समाजिक सौहार्द को बिगाडऩे वाले असमाजिक तत्वों पर प्रशासन की नजर है, गड़बड़ी करने वाला कोई भी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। एसडीओपी कृष्णा पटेल, टीआई दीपा केंवट ने ला एण्ड आर्डर बनाये रखने में समाज से सहयोग मांगा।

ईद की नमाज के बाद ईदगाह में कांग्रेसी नेता नीलम चन्द्राकर, तपन चन्द्राकर, मनोज अग्रवाल, योगेश कुर्मी, वरिष्ठ भाजपा नेता शिवप्रताप ठाकुर, भानू चन्द्राकर, रविकांत चन्द्राकर, व्यापारी संघ अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा,रवि चन्द्राकर आदि ने मुस्लिम भाईयों को गले लगा कर एवं विधायक अजय चन्द्राकर ने फोन से ईद की बधाई दी।

 इस मौके पर हाजी सै. हसन अली, सुलेमान हलारी, हकीम खान, गफ्फार हलारी, सदर अय्युब खान, जिकर भाई, लतीफ उस्मानी, अहमद भाई, कासम अली, जमाल रिजवी, मो.युसूफ, इमरान बेग, मो.जमील, इसहाक खां, शाहबुद्दीन,अशरफ अली, सफी खान, मेहबूब भाई, अख्तर खान, मुन्ना भाई, इकबाल हलारी, सरफराज शेख़, रिजवान रिजवी, अनिश,अमीन, रियाज, इमरान गोरी, अरशद, अरमान, फरजान, ताहीर, सुहैल, जाहिद सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news