धमतरी

कांग्रेस कार्यालय में तोडफ़ोड़ करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई
05-May-2023 3:30 PM
कांग्रेस कार्यालय में तोडफ़ोड़ करने  वालों पर हो सख्त कार्रवाई

विरोध के नाम पर गुंडागर्दी करने वालों पर बिफरे कांग्रेसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 5 मई। कर्नाटक की सत्ता में आकर बजरंग दल में प्रतिबंध लगाने के फैसले से गुस्साये बजरंगियों ने विगत दिनों धमतरी कांग्रेस भवन में बलात प्रवेश कर तोडफ़ोड़ की घटना को अंजाम दिया। जिसकी कांग्रेसी नेताओं ने निंदा करते हुए उपद्रवियों के खिलाफ शख्त कार्रवाई की मांग उठाई है।

धमतरी जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष भरत नाहर ने कहा कि वोट की राजनीति के लिए भारतीय जनता पार्टी और किस हद तक जाएगी कभी मंदिर ,मस्जिद, कभी हिंदू मुस्लिम, कभी दलित पिछड़ा और अब भगवान राम के बाद हनुमान जी के नाम पर घटिया स्तर की राजनीति पर उतारू हो गई है।

किसी भी राष्ट्रीय पार्टी के कार्यालय में जबरदस्ती घुसकर तोड़ फोड़ करना भाजपा की उस मानसिकता को दर्शाती हैं, कि उसे देश प्रदेश से कोई मतलब नहीं है। उन्हें सिर्फ और सिर्फ सत्ता चाहिए।

ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी है लेकिन उसकी भी मर्यादा है। विरोध प्रदर्शन के नाम पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अपनी सीमा लांघकर कांग्रेसियों को आघात पहुंचाया है।

मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर ने कहा कि 15 साल तक विपक्ष में रहकर भी कांग्रेस पार्टी ने कभी जाति, धर्म, समाज और भगवान के नाम पर राजनीति नहीं की, लेकिन भाजपाई चार साल में ही अपना आपा खो चुके हैं इनके नेता अनार्गल बात करते हैं, और कार्यकत्र्ता हुड़दंग। शांतिपूर्ण छत्तीसगढ़ में साम्प्रदायिकता और नफरत का जहर घोल भाजपा यहां का माहौल खराब कर भूपेश बघेल सरकार की छवि को धूमिल करने ये असंभव प्रयास कर रही।

नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने बताया कि कर्नाटक की सत्ता हाथ से खिसकता देख भाजपा अपने असली एजेंडे पर आ गई है, कवर्धा,बिरनपुर जैसी घटनाओं को तूल देकर छत्तीसगढ़ में अशांति का माहौल पैदाकर अपनी राजनितिक रोटी सेंकने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन आम जनता इनके सभी कारनामों को देख और समझ रही है। जनपद अध्यक्ष शारदा साहू ने माना कि हर पार्टी का कार्यालय उससे जुड़े लोगों के लिए एक मंदिर समान होता है। बजरंग दल के जिन कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर में तोडफ़ोड़ की है उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

विधि प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पाण्डेय ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों को उन्मादी राजनीति से बचाने के लिए भूपेश बघेल ने प्रदेश में नफरत की राजनीति करने वाले तत्वों पर रासुका लगाने का फैसला लिया है, अब पुलिस को अपना काम करना है ताकि असमाजिक तत्वों को सर उठाने का मौका न मिले।

प्रदेश में साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाडऩे की कोशिश करने एवं धमतरी में तोडफ़ोड़ की घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने वालों में राजकुमारी दीवान, शशि सिंह गौर, कांति सोनवानी, प्रभात राव, तारिणी चंद्राकर, बसंत साहू, रमेश्वर साहू, प्रहलाद चंद्राकर, रामदत्त शुक्ला, जगजीत कौर आदि कांग्रेसी शामिल हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news