रायपुर

कोयले की हेराफेरी कर जमीन जायदाद और गाडिय़ां खरीदने वाले चार गए जेल
06-May-2023 6:57 PM
कोयले की हेराफेरी कर जमीन जायदाद और गाडिय़ां खरीदने वाले चार गए जेल

सारडा स्टील एण्ड मिनरल्स सिलतरा का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 मई। बिलो क्वालिटी के कोयले  कोयले के सैमपल को स्टील प्रोडक्शन के लिए पास करने वाले सारडा एनर्जी के चार कर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 15 दिन के रिमांड पर जेल भेज दिया।  इसके एवज में इन लोगों ने जमीन जायदाद भी बनाया था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। इन लोगों ने करीब 5 करोड़ की हेराफेरी की थी।

 सारडा एनर्जी एण्ड मिनरल्स लिमिटेड सिलतरा कंपनी मे उप महाप्रबंधक विवेक चौधरी ने शुक्रवार को धरसींवा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार सारडा एनर्जी एण्ड मिनरल्स लिमिटेड में कोयले की सप्लाई विगत कई वर्षो से ट्रांसपोर्टरो के माध्यम से ट्रक, हाईवा, ट्रेलर से की जाती है। कंपनी में कार्यरत केमिस्ट और सेंपलर वाहनो में भरे कोयले का सेंपल ले उसे पीसकर केमिस्ट के पास जांच के लिए  भेजा जाता था। इस कार्य में सेंपलर लीलाधर साहू एवं उसके 3 अन्य सहायक जो ठेका श्रमिक के रूप मे पिछले 05-06 वर्षो से कंपनी में  कार्यरत् है। ये कर्मचारी द्वारा खराब कोयले से भरी वाहनो में से  कुछ अच्छे कोयले का  सेंपल बना केमिस्ट के पास भेजकर कंपनी के साथ विश्वासघात करने का काम कर रहे थे। लीलाधर साहू के व्दारा किये जा रहे गफलत के संबंध मे एक फोन कॉल के माध्यम से विवेक को जानकारी मिलने पर प्रबंधन लीलाधर साहू पर निगाह रखे हुए था। लीलाधर साहू एवं उसकेतीनों  साथी जानबूझ कर वाहनो में भरे घटिया क्वालिटी के कोयला का  परीक्षण नहीं कराया जाता था, बल्कि उसके स्थान पर कुछ मात्रा में सही क्वालिटी का कोयले का सेंपल बनाकर केमिस्ट से पास कराया जाता था। इससे कंपनी मे शटडाउन होने से उत्पादन ठप हो जाता था। मशीन के बंद होने से पकंपनी को आर्थिक क्षति पहुंचती रही है। लगातार मिल रही शिकायत को लेकर दो दिन पहले 4 मई  को लीलाधर साहू को बुलाकर पूछताछ करने पर उसने अपनी गलती  स्वीकारी। बताया गया कि करीब 05-06 वर्षो से कुछ ट्रांसपोर्टर एवं ड्रायवरो के साथ मिलकर अवैध रूप से घटिया क्वालिटी के मिक्स किये हुए कोयला मे से अच्छे कोयले का सेंपल बनाकर केमिस्ट के पास भेजकर ट्रक को कंपनी के अंदर भेजकर कोयला डंप कराने का कार्य वह अपने सहयोगी रविन्द्र वर्मा, पारस राम निषाद एवं मेघनाथ निषाद के साथ कर रहा था।  कम्पनी को धोखाधड़ी कर ठगी की रकम से आरोपियों ने जमीन, बाइक- कार  खरीदने के साथ-साथ अन्य शेष रकम को खर्च कर देना बताया गया। इस प्रकार लीलाधर साहू  अपने पद का दुरूपयोग कर अपने  साथियों के साथ मिलकर घटिया कोयले का सही सेंपल बना कर कंपनी के साथ धोखाधडी कर कम्पनी को लाखों रूपये की ठगी करते हुए आर्थिक क्षती पहुंचाई गई है। जिस पर आरोपी लीलाधर साहू, रविन्द्र वर्मा, पारस राम निषाद एवं मेघनाथ निषाद को धरसींवा पुलिस ने धारा 420, 120बी भादवि. के तहत गिरफ्तार किया हैै।

पुलिस ने इनसे  ठगी की रकम से खरीदे  गये दोपहिया , चारपहिया वाहन एवं जमीन के कागजात जप्त किए गए।

गिरफ्तार आरोपी: लीलाधर साहू (27) साल निवासी ग्राम टेकारी विधानसभा। रविन्द्र वर्मा (28) वार्ड नं. 05 धरसींवा, परसराम निषाद (23), और  मेघनाथ निषाद (26) खुड़मुड़ी वार्ड नं. 03 धरसींवा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news