रायपुर

1.46 करोड़ की धोखाधड़ी, गुजरात के बिचौलियों ने चना सप्लाई नहीं किया
07-May-2023 3:40 PM
1.46 करोड़ की धोखाधड़ी, गुजरात के बिचौलियों ने चना सप्लाई नहीं किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 मई।
गल्ले के तीन बिचौलियों ने 1.46 करोड़ की धोखाधड़ी की। आजाद चौक पुलिस ने इनके खिलाफ 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक फिरोज,अतिफ और लखानी ने राजकुमार दम्मानी की फर्मों के लिए 3010 क्विंटल चना सप्लाई का सौदा किया था। इसके लिए इन लोगों ने कुल 1.46 करोड़ रूपए, अपने बताए बैंक खाते में जमा करा लिए । यह सौदा हाल के 14-4 से 5-5 -23 के बीच किया था। दिशा कालेज रोड कोटा निवासी राजकुमार दम्मानी की समधा मोहन कांप्लेक्स में तीन फर्म है, लक्ष्मी इंटरप्राइज़ेस,तिरुपति ट्रेडर्स,और मां भवानी इंटरप्राइजेस। तीनों बिचौलियों ने इन फर्मों के लिए सूरत गुजरात से चना दिलाने का सौदा किया था। तीनों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश शुरू कर दी है । आजाद चौक टीआई ने बताया कि राजकुमार, फिरोज, और अतिक की मुलाकात मंडी में हुई थी। उनके बीच परिचय बढ़ा, तो कारोबार पर उतरे। सूरज के फिरोज और अतिक ने अच्छी क्वालिटी का इम्पोरटेड चना कम कीमत में मिलने की बात कहकर राजकुमार से सौदा किया।  14 अप्रैल को सौदा कर दो दिन में माल भेजने का भरोसा दिलाया, और अपने बताए दो अकाउंट में 1.46 करोड़ रूपए ट्रांसफर कराए, लेकिन 5 मई तक चना न आने, और फोन पर उपलब्ध न होने के बाद राजकुमार ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news