रायपुर

मेगा ब्लॉक से यात्री बेहाल, 3 दिन बाद कई सुविधाएं
07-May-2023 7:55 PM
मेगा ब्लॉक से यात्री बेहाल, 3 दिन बाद कई सुविधाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 मई। और तीन दिनों की मुश्किलों के बाद रेलयात्रियों को राइट टाइम आवाजाही के साथ कई अन्य सुविधाएं मिलेंगी।

इन दिनों रेल अमला  रायपुर - आर.व्ही. एच. के बीच दोहरीकरण एवं आर.व्ही. एच. एवं रायपुर स्टेशन यार्ड का आधुनिकरण का कार्य कर रहा है ।जो 10 मई तक चलेगा। इसके पूर्ण होने पर  रायपुर स्टेशन में  प्लेटफार्म नंबर 7  तैयार हो जाएगा । और फिर गाडिय़ां प्लेटफार्म नंबर 7 पर भी आया जाया करेंगी।

रायपुर स्टेशन पर प्रवेश के लिए वर्तमान में मुख्य प्रवेश द्वार एवं गुढिय़ारी साइड से प्रवेश की सुविधा उपलब्ध है अभी गुढिय़ारी साइड से प्रवेश करने वालों को फुट ओवर ब्रिज एवं एक्सलेटर के माध्यम से रायपुर स्टेशन में आना-जाना पड़ता है प्लेटफार्म नंबर 7 का निर्माण हो जाने से गुढिय़ारी की ओर से आने-जाने वाले यात्रियों को सीधे प्लेटफार्म नंबर 7 में प्रवेश एवं निकास हो सकेगा  और  फुट ओवर ब्रिज एवं एक्सलेटरन की  जरूरत नहीं होगी।

स्टेशन पर दुर्ग छोर की तरफ बन रहे नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज का कार्य पूर्ण होगा और इसे उपयोग में लाया जा सकेगा जिससे यात्री नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज के माध्यम से रायपुर स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे साथ ही सभी प्लेटफार्म पर भी आ जा सकेंगे । नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज के शुरू होने के साथ ही यात्रियों पहली बार स्टेशन में एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म में आवागमन के लिए रैम्प की सुविधा भी मिलेगी ।

 रायपुर से टिटलागढ़ के मध्य दोहरीकरण पूरा  होने से ट्रेनों के संचालन में सहायता मिलेगी। जिससे ट्रेनों  को चलाने की क्षमता बढ़ेगी जिसका प्रत्यक्ष रूप से फायदा यात्रियों को मिलेगा।

 एक नया प्लेटफॉर्म का  स्पेस मिलने से ट्रेनों के  राइट टाइम संचालन  में वृद्धि होगी।

उरकुरा, सरोना से आने-जाने में हो रही दिक्कत

रायपुर स्टेशन में मेगा ब्लॉक होने से तीन दिनों से यात्री इस गर्मी में परेशान हालरहे हैं।तीसरी रेल लाइन विस्तार के चलते रायपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेनों का ठहराव बंद है। उरकुरा और सरोना में ट्रेनें रुकेंगी, मगर छोटे स्टेशनों में सुविधा नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार, हावड़ा-मुम्बई मुख्य मार्ग में रेल विस्तार के चलते 20 ट्रेनें रद्द हैं। उरकुरा में सभी ट्रेनों का ठहराव निर्धारित किया गया है। इसकी वजह से प्लेट फार्म में घंटो ट्रेनें खड़ी रही। जहां यात्रियों को खाना-पानी भी नसीब नहीं हुआ। ट्रेनों में एक्सप्रेस हो या फिर लोकल 4 से 5 घंटे लेट चल रही। किसी ट्रेन में पेसेंट हैं तो किसी को कोर्ट के काम से न्यायालय जाना है, किसी की परीक्षा है तो किसी के यहां शादी, लेकिन समय पर कोई भी पहुंच नहीं पा रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news