रायपुर

प्राण प्रतिष्ठा के बाद मुंबई लौटे बैस, हजारों भक्तों ने समारोह में लिया हिस्सा
08-May-2023 7:37 PM
प्राण प्रतिष्ठा के बाद मुंबई लौटे बैस, हजारों भक्तों ने समारोह में लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 मई। चंदखुरी में  सातवीं शताब्दी के मंदिर में  प्राण प्रतिष्ठा के अंतिम दिन सुबह 7 बजे तिरुपति तिरुमला के आचार्यों ने पूजा-अर्चना कराई । इसमें प्रमुख रुप से नैनोमिलनम, गोदर्शनम, सर्वदर्शन, महापूर्णाहुति, आशीर्वचनाम, पंडित सतकारम, के साथ भगवान को फलों का भोग लगाया गया ।वही भगवान शिव परिवार को अभिषेक कर किया गया ।

महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस दंपत्ति अपने पूरे परिवार के साथ पूजा अर्चना में सुबह से दोपहर तक शामिल रहे। मंदिर की भव्यता  और भगवान के दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में भक्त सुबह से ही पहुंचने लगे थे।

चौथे दिन भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति रही। इनमें विधायक अजय चंद्राकर,शिवरतन शर्मा,  पूर्व विधायक राजेश मूणत,  ,सियाराम साहू, भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने, अशोक बजाज, राजीव अग्रवाल शामिल हैं। श्री बैस सोमवार शाम मुंबई लौट गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news