रायपुर

मोका का बड़ा असर नहीं, गर्मी बढ़ेगी
08-May-2023 7:38 PM
मोका का बड़ा असर नहीं, गर्मी बढ़ेगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 मई। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में उठ रहे  चक्रवाती तूफान मोका से छत्तीसगढ़ पर असर की  कोई संभावना नहीं है ।

मौसम विग्यानी एचपी चंद्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के लिए कोई वार्निंग नहीं है।। 12-14 तक हवा की गति बढऩे के साथ कुछ हिस्सों खासकर रायगढ़ की ओर हल्के बादल रहेंगे । बल्कि इलाके में गर्मी और बढ़ेगी। शेष छत्तीसगढ़ में उत्तर, पश्चिम यानी राजस्थान तू ओर से शुष्क हवा के आने से गर्मी बढ़े दी। लेकिन लू की स्थिति नहीं रहेगी।

वहीं मोका के आगामी दिनों में तेज होने की संभावना है, जिसका असर पड़ोसी सहित देश के कई राज्यों में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने मोचा’ के चलते देश के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 8 मई से 12 मई तक भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज तमिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश संभव है। सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

पश्चिमी हिमालय, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भी हिमपात संभव है। पंजाब, हरियाणा, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़ और मध्य महाराष्ट्र में एक या दो दिन मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आँधी संभव है। इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news