रायपुर

प्रीमियम ब्रांड की किल्लत, ईडी की कार्रवाई का लिकर मार्केट पर असर
08-May-2023 7:40 PM
प्रीमियम ब्रांड की किल्लत, ईडी की कार्रवाई का लिकर मार्केट पर असर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 मई। राजधानी के शौकिनों में इन दिनों बड़ी मायूसी देखी सुनी जा रही है। सरकारी शराब दूकानों में ब्रांडेड शराब अनुपलब्ध है। यह स्थिति सप्ताहभर से बताई जा रही है।

जानकारों ने बताया कि ईडी के शराब कारोबार पर निगरानी बढ़ाने के बाद से देशी-विदेशी शराब की सप्लाई पर खासा असर पड़ा है। महीनेभर से अधिक समय से आई विदेशी शराब से भरे ट्रक पिछले सप्ताह ही अनलोड हुआ था।

आबकारी निगम व विभाग के अफसर, दूकानों के सेल्समैन सुपरवाइजर तक सभी पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर के रोजाना चक्कर लगा रहे हैं। इससे सप्लाई प्रभावित हो रही है। शौकीन ने बताया कि लाखेनगर, आश्रम, जयस्तंभ, पंडरी की प्रीमियम दूकानों में आरएस, आरसी, नंबर-1, आईबी ब्रांड की शराब उपलब्ध नहीं हो रही। कई दूकानों में तो गोवा ब्रांड भी नहीं मिल रही।

वीकेएंड पर बीते दो दिन लाखेनगर में तो देशी शराब ही बिकी। यह प्रीमियम शॉप है। यहां बीयर भी नहीं मिल रही थी। एक-एक बोतल ब्रांडेड शराब के लिए शौकीनों को पुलिस से लेकर राजनेताओं से फोन करवाने पड़ रहे हैं। रविवार शाम सिटी सेंटर मॉल की एक दूकान से शौकीन ऐसी ही पहुंच के इस्तेमाल से मिली सिंबा, की शराब हासिल कर गदगद थे। इनके लिए किसी थानेदार ने कॉल किया था। इस किल्लत पर कर्नाटक में हो रहे चुनाव अभियान का भी असर बताया जा रहा है। बहरहाल शौकीनों का कहना है कि ईडी की पड़ताल जारी रहने तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news