रायपुर

स्टेशन में आज से 24 घंटे का कफ्र्यूू
09-May-2023 3:12 PM
स्टेशन में आज से 24 घंटे का कफ्र्यूू

कल सुबह तक कोई ट्रेन नहीं आएगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 मई।
आज बुधवार को अब से कुछ देर बाद  रायपुर स्टेशन में सुबह 9 बजे से 24 घंटे का मेगा ब्लॉक रेलवे ले रहा है। इस दौरान ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। यानी रायपुर स्टेशन पर किसी भी गाड़ी की एंट्री नहीं होगी। ऐसा सामान्य दिनों में दशकों बाद होगा। कर्फ्यू की तरह सूना रहेगा स्टेशन।सभी ट्रेनों को उरकुरा स्टेशन पर रोका जायेगा। प्लेटफार्म 7 और वाल्टेयर सेक्शन में डबल लाइन को मेन लाइन से इंटरलाकिंग  (जोडऩे) के लिए  ब्लॉक रहेगा। 

स्टेशन के यार्ड से लेकर वाल्टेयर रेल लाइन तक लगातार काम चल रहा है। स्टेशन सेक्शन का सिग्नल ऑटोमैटिक किया जा रहा है। ये काम हो जाने पर ट्रेनें आउटर में नहीं रुकेंगी, बल्कि प्लेटफार्म एक से लेकर प्लेटफार्म 7 तक किसी भी प्लेटफार्म पर धड़ाधड़ आ सकेंगी। वहीं वाल्टेयर रेल लाइन की दूसरी नई पटरी स्टेशन तक जोडऩे का भी काम तेजी से चल रहा है। इन्हीं कामों के लिए 4 मई से रायपुर स्टेशन में ब्लाक है। अभी ट्रेनें रोक-रोककर रायपुर स्टेशन से होकर चलाई जा रही हैं। कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं। वहीं कई ट्रेनें दुर्ग, बिलासपुर और महासमुंद स्टेशन तक ही चल रही हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news