रायपुर

विद्युत कंपनी के चेयरमेन के नाम पर धोखाधड़ी की कोशिश
09-May-2023 3:13 PM
विद्युत कंपनी के चेयरमेन के नाम पर धोखाधड़ी की कोशिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 मई।
कतिपय अज्ञात व्यक्ति फर्जी मोबाइल नंबर से विद्युत कंपनी के चेयरमेन और सीएम के सचिव के नाम वाट्सएप आईडी बनाकर  से धोखाधड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं। उनके खिलाफ पुलिस को शिकायत भी  दर्ज कराई जा रही  है। 

वित्त व ऊर्जा सचिव एवं छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के चेयरमेन अंकित आनंद की फोटो का इस्तेमाल कर कतिपय व्यक्ति फर्जी मैसेज भेज रहा है। मोबाइल नंबर +971 56 559 9874 से लोगों को भेजे जा रहे मैसेज फर्जी हैं। इस नंबर या अन्य किसी नंबर से मैसेज प्राप्त हो तो उसमें प्रतिक्रिया न दें। ऐसे फर्जी व्यक्तियों से सावधान रहें, धोखाधड़ी हो सकती है। इसके संबंध में पुलिस भी समुचित कार्यवाही के लिए सूचित किया जा रहा  है। 

ऐसा दूसरी बार हो रहा है। इसके पूर्व अज्ञात व्यक्ति ने वाट्सएप मैसेज कर अंकित आनंद के नाम पर 50 हजार रूपए की मांग की थी। उस समय उस व्यक्ति ने स्वयं को अंकित आनंद बताकर बैठक में व्यस्त होने के कारण फोन पर बात नहीं की, और उसके बाद इस रकम की जरूरत क्यों पड़ी इसका खुलासा करने का भी मैसेज भेजा था। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news