रायपुर

मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित होगा छत्तीसगढ़ का लाल दीपक
09-May-2023 3:14 PM
मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित  होगा छत्तीसगढ़ का लाल दीपक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 मई।
छत्तीसगढ़ महतारी और भारत मां की रक्षा के लिए नक्सलियों से सीधे मुठभेड़ में 3 अप्रैल 2021 को लोकतंत्र की रक्षा करते हुए शहीद हुएसब इंस्पेक्टर पुलिस दीपक भारद्वाज के आज सर्वोच्च सम्मान कीर्ति चक्र से सम्मानित होंगे । 

यह सम्मान लेने उनके पिता राधेलाल भारद्वाज और परिजन दिल्ली पहुंच गए हैं। स्ट्राइक टीम के कैप्टन डीएपी पालने घटना का जिक्र करते हुए लिखा रहा कि जहां नक्सलियों के सीधे-सीधे मुठभेड़ गोली और बमबारी में बड़े-बड़े सुरमाओं के हाथ पैर कांपने लगते हैं वही शहीद  कुछ पल के लिए कैसे नक्सलियों के वार को कड़ा जवाब दिया।  

देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शासन प्रशासन के लोगों ने इसकी महत्ता को समझा और सब के समुचित प्रयास से आज राष्ट्रपति भवन में शक्ति जिले के मालखरोदा तहसील पिहरीद के लाल दीपक भारद्वाज को देश के सर्वोच्च अवार्ड कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जा रहा है। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री गृह मंत्री रक्षा मंत्री सभी उपस्थित रहेंगे। अवार्ड कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन चैनल में 6:00 बजे से होगा।दीपक के पिता राधे लाल भारद्वाज गुरुजी एवं जिला संयोजक छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला सक्ती हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news