रायपुर

दो के विवाद में तीसरे को चाकू से गोदा, 4 बदमाश पुलिस के गिरफ्त में
09-May-2023 3:15 PM
दो के विवाद में तीसरे को चाकू से  गोदा, 4 बदमाश पुलिस के गिरफ्त में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 मई।
राजधानी के प्रभात टाकीज के पास फिल्मी अंदाज में चाकू लहरा कर बीच सडक़ पर युवक को दौड़ाने का मामला सामने आया है। घटना रविवार की है। जहां दो पक्षों में झड़प के बाद एक ने दूसरे को चाकू लहरा कर बाच सडक़ दौड़ाया। युवक तो भाग गए। राह चलते को चाकू मारकर घायल कर खुद भी भाग निकले

पुलिस ने बताया कि दो युवक प्रभात टाकीज के सामने पान की दुकान में पानी लेने गए थे। वहीं पर अफसर हुसैन और उसके साथी वहीं ठेले के पास बैठे थे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिस पर असरफ हुसैन और उसके साथी ने युवक को जान से मारने की नियत से अपने पास रखा चाकू निकाल कर डराने लगा। इसे देख दोनों युवक वहां से भागने लगे। बदमाशों ने भी कुछ दूर तक उनका पीछा किया। इसी दौरान विककी सेन रास्ते से अपने घर जा रहा था। जो बदमाशों के रास्ते में आ गया। गुस्से से बोखलाए बदमाशों ने विक्की को पकड़ कर गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर अफसर ने जान से मारने की नीयत से विक्की के  बाएं जांघ, पेट पर चाकू से मारकर घायल कर वहां से फरार हो गए।

राहगीरों की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने विक्की सेने का बयान लेकर आरोपियों के खिलाफ आर्मस एक्ट 25, 27,307 और 34 का अपराध दर्ज किया। गंज पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी कर चारो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से धारदार चाकू को जब्त कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई। 

घटना रविवार की शाम की है। प्रभात टाकीज के पास दो युवकों में झड़प के बाद अफसर और उसके साथी युवक को बीच सडक़ दौड़ा रहे थे। विक्की उसी रास्ते से घर जा रहा था। बदमाशों ने उसका रास्ता रोक मारपीट की और चाकू से जांघ, पेट पर मारकर भाग गए। शिकायत मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने घायल का इलाज कराया। विक्की का बयान लेकर पुलिस पेट्रोलिंग टीम के साथ बदमाशों की पतासाजी कर सोमवार शाम तक अफसर और उसके तीन साथियों की गिरफ्तारी किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news